Ads (728x90)

जनपद कौशांबी के चायल ब्लाक के कालू का पूरा मजरा के परिषदीय विद्यालय में पानी की भारी किल्लत है जिससे मासूमों  को बहुत दिक्कत आती है एक तो मासूमों के कंधे पर बस्ते का बोझ और दूसरी तरफ पानी की बॉटल का बोझ और दूर से पानी लाने में बच्चे हो रहे हलाकान पिछले 8 महीने से स्कूल का हैंडपंप खराब है बच्चों को पानी दूर दराज से लाना पड़ता है पानी के अभाव से बच्चे खुले में शौच जाने को  विवस बाहर शौच जाने से तालाब आदि से हो सकती है बड़ी घटनाएं पानी की किल्लत से एमडीएम भी हो रहा है प्रभावित हेड मास्टर विनोद सिंह ने बताया कि 8 महीने से हैंडपंप खराब है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान सचिव वह ब्लॉक स्तर पर की लेकिन अभी तक हाल ज्यों के त्यों है

 रिपोर्ट -अजिल कुमार श्रीवास्तव उर्फ नटराज
 न्यूज़  कौशाम्बी

Post a Comment

Blogger