प्रतापगढ,हिंदुस्तान की आवाज,विजय पाठक
प्रतापगढ, बाबाग़ज- विकास क्षेत्र बाबागंज के सहकारी संघ हीरागंज के चुनाव में रायगढ़ निवासी कुँवर मुन्नू सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। शनिवार को साधन सहकारी समिति बहोरिकपुर में निर्वाचन अधिकारी काशी नाथ वर्मा की देख रेख में हुए चुनाव में ऐधा, प्रीतमपुर, पूरे चेति, साडा हर्षपुर, और बहोरिकपुर समिति के सदस्यों के अलावा एक व्यक्तिगत संघ के सदस्य ने अपना अध्यक्ष चुना। किसी अन्य उम्मीदवार के भाग न लेने के कारण कुँवर मुन्नू सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान सचिव कमलेन्द्र सिंह, समिति के उपाध्यक्ष कुँवर प्रताप सिंह, नन्हे यादव और आशिक समेत कई लोग मौजूद रहे।
प्रतापगढ, बाबाग़ज- विकास क्षेत्र बाबागंज के सहकारी संघ हीरागंज के चुनाव में रायगढ़ निवासी कुँवर मुन्नू सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। शनिवार को साधन सहकारी समिति बहोरिकपुर में निर्वाचन अधिकारी काशी नाथ वर्मा की देख रेख में हुए चुनाव में ऐधा, प्रीतमपुर, पूरे चेति, साडा हर्षपुर, और बहोरिकपुर समिति के सदस्यों के अलावा एक व्यक्तिगत संघ के सदस्य ने अपना अध्यक्ष चुना। किसी अन्य उम्मीदवार के भाग न लेने के कारण कुँवर मुन्नू सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान सचिव कमलेन्द्र सिंह, समिति के उपाध्यक्ष कुँवर प्रताप सिंह, नन्हे यादव और आशिक समेत कई लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook