भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। तालुका के मुंबई नाशिक महामार्ग पर येवई गावं की सीमांंतर्गत गोशाला स्थापित करने के लिए भूमिपूजन आगामी ३ मार्च को विधायक शांताराम मोरे ,विधायक नरेंद्र पवार के शुभहस्तों किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के लिए बालयोगी कैलास महाराज,योगी गणेशनाथ महाराज ,योगी धीरजनाथ ,बालयोगी मछिंद्रनाथ महाराज,भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे ,मनसे तालुकाध्यक्ष शिवनाथ भगत,भाजपा किसान आघाडी अध्यक्ष यशवंत सोरे ,श्रमजीवी संघटना के बालाराम भोईर ,सरपंच डॉ. रुपाली कराले आदि सहित परिसर में मान्यवर उपस्थित रहेंगे। उक्त गोशाला के लिए दानशूर व्यक्तियों के हस्तों सहायता कराए जााने के लिए आवाहन खोडियार धाम मंदिर अध्यक्ष महेंद्र पटेल व ओम चैतन्य योगी महाराज तुकाराम महाराज ने किया है।
भिवंडी। तालुका के मुंबई नाशिक महामार्ग पर येवई गावं की सीमांंतर्गत गोशाला स्थापित करने के लिए भूमिपूजन आगामी ३ मार्च को विधायक शांताराम मोरे ,विधायक नरेंद्र पवार के शुभहस्तों किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के लिए बालयोगी कैलास महाराज,योगी गणेशनाथ महाराज ,योगी धीरजनाथ ,बालयोगी मछिंद्रनाथ महाराज,भाजपा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे ,मनसे तालुकाध्यक्ष शिवनाथ भगत,भाजपा किसान आघाडी अध्यक्ष यशवंत सोरे ,श्रमजीवी संघटना के बालाराम भोईर ,सरपंच डॉ. रुपाली कराले आदि सहित परिसर में मान्यवर उपस्थित रहेंगे। उक्त गोशाला के लिए दानशूर व्यक्तियों के हस्तों सहायता कराए जााने के लिए आवाहन खोडियार धाम मंदिर अध्यक्ष महेंद्र पटेल व ओम चैतन्य योगी महाराज तुकाराम महाराज ने किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook