भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत भिवंडी तालुका क्षेत्र पूर्णा गांव के रंजीत उर्फ बंटी खंडागले की हत्या का मुख्य आरोपी भरत पाटिल 16 महीने के बाद ठाणे न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है । पुलिस यंत्रणा को चकमा देकर 16 महीने तक फरार रहने वाला भरत पाटिल को आत्मसमर्पण के बाद न्यायालय ने ठाणे जेल भेज दिया है इस दरम्यान बंटी के परिवार वालों ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी व दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब हो कि पूर्व 24 अक्टूबर 2016 के दिन पूर्णा गावँ के बंटी खंडागले कि निर्मम हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ था । उक्त हत्याकांड के मुख्य आरोपी भारत खंडू पाटिल हत्या के बाद दूसरा आरोपी रुपेश राजेंद्र खंडागले दोनों फरार हो गए थे । जिसमें नारपोली पुलिस ने 8 महीने बाद रुपेश राजेंद्रखंडागले को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन भारत पुलिस को चकमा देकर 16 महीने से फरार था। इसी बीच मृतक बंटी के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि हत्या का मुख्य आरोपी भारत पाटिल बार-बार उनके परिवार के सदस्यों को धमकी देता रहता है । जिससे उनके परिवार के लोग भय के साए में जीवनयापन कर रहे थे ।उक्त मामले में नाभिक समाज के साथ गांव वालों ने नारपोली पुलिस स्टेशन पर मुक मोर्चा निकालकर हत्या के प्रमुख आरोपी भारत पाटिल की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस हत्याकांड पर परिवार वालों ने नारपोली पुलिस पर कई बार निष्क्रियता का आरोप भी लगाया था। जिससे पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी, फिर भी नारपोली पुलिस बंटी के हत्याकांड के प्रमुख आरोपी भारत पाटिल को गिरफ्तार करने में असफल सिद्ध हुई पुलिस को चकमा देकर फरार रहने वाले भारत पाटिल ने अंतत 16 महीने बाद ठाणे न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय ने आरोपी को ठाणे जेल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार बंटी हत्याकांड के मामले में नारपोली पुलिस जल्द ही हत्याकांड के आरोपी भारत पाटिल को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू करेगी। वही मृतक बंटी के परिवार वालों ने पुलिस से मांग की है कि वह शीघ्र आरोप पत्र दाखिल कर दोषियों को सख्त सजा दिलाएं।
भिवंडी। नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत भिवंडी तालुका क्षेत्र पूर्णा गांव के रंजीत उर्फ बंटी खंडागले की हत्या का मुख्य आरोपी भरत पाटिल 16 महीने के बाद ठाणे न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है । पुलिस यंत्रणा को चकमा देकर 16 महीने तक फरार रहने वाला भरत पाटिल को आत्मसमर्पण के बाद न्यायालय ने ठाणे जेल भेज दिया है इस दरम्यान बंटी के परिवार वालों ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी व दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब हो कि पूर्व 24 अक्टूबर 2016 के दिन पूर्णा गावँ के बंटी खंडागले कि निर्मम हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ था । उक्त हत्याकांड के मुख्य आरोपी भारत खंडू पाटिल हत्या के बाद दूसरा आरोपी रुपेश राजेंद्र खंडागले दोनों फरार हो गए थे । जिसमें नारपोली पुलिस ने 8 महीने बाद रुपेश राजेंद्रखंडागले को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन भारत पुलिस को चकमा देकर 16 महीने से फरार था। इसी बीच मृतक बंटी के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि हत्या का मुख्य आरोपी भारत पाटिल बार-बार उनके परिवार के सदस्यों को धमकी देता रहता है । जिससे उनके परिवार के लोग भय के साए में जीवनयापन कर रहे थे ।उक्त मामले में नाभिक समाज के साथ गांव वालों ने नारपोली पुलिस स्टेशन पर मुक मोर्चा निकालकर हत्या के प्रमुख आरोपी भारत पाटिल की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस हत्याकांड पर परिवार वालों ने नारपोली पुलिस पर कई बार निष्क्रियता का आरोप भी लगाया था। जिससे पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी, फिर भी नारपोली पुलिस बंटी के हत्याकांड के प्रमुख आरोपी भारत पाटिल को गिरफ्तार करने में असफल सिद्ध हुई पुलिस को चकमा देकर फरार रहने वाले भारत पाटिल ने अंतत 16 महीने बाद ठाणे न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय ने आरोपी को ठाणे जेल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार बंटी हत्याकांड के मामले में नारपोली पुलिस जल्द ही हत्याकांड के आरोपी भारत पाटिल को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू करेगी। वही मृतक बंटी के परिवार वालों ने पुलिस से मांग की है कि वह शीघ्र आरोप पत्र दाखिल कर दोषियों को सख्त सजा दिलाएं।
Post a Comment
Blogger Facebook