Ads (728x90)



भारत सरकार के स्वच्छता सलाहकार ने बताई जरूरी बातें

बलिया, हिंदुस्तान की आवाज, मनोज सिंह

बलिया : भारत सरकार द्वारा नियुक्त पेयजल एवं स्वच्छता सलाहकार राकेश मैत्रेय ने टाउन डिग्री कॉलेज के मनोरंजन हॉल में आयोजित कार्यशाला में गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जरूरी बातें बताई। छोटे-छोटे गांवों के साथ सांसद द्वारा गोद लिए गांवों को ओडीएफ बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला में 178 गांवों के प्रधान व सचिवों को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए सबसे पहले प्रधान व सचिवों को कटिबद्ध होना होगा। उन्होंने सीएलटीएस, खुले में शौच मुक्त के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही 12 हजार में शौचालय बनाने की विधियों पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में जिलाधिकारी ने स्वच्छता कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधान अपने गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। शौचालय बनवाने के साथ उसके प्रयोग के लिए लोगों को जागरूक कर्तव्य रहें तो निश्चित रूप आपका गांव ओडीएफ हो सकता है। उन्होंने शुद्ध पेयजल, हैंड वाश कार्यक्रम आदि के बारे में प्रचार प्रसार करने पर बल दिया। कार्यशाला में आए कुछ प्रधानों ने स्वच्छता से जुड़े सवाल किए, जिसका स्वच्छता सलाहकार राकेश मैत्रीय ने जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव ने विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि लोगों को इस बात के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है कि शौचालय बनवाएं और विभाग की ओर से 12 हजार की धनराशि प्राप्त करें। इसके अलावा स्वच्छता के प्रति लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यशाला में सीएमओ डॉ एसपी राय व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Blogger