नानपारा। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव गुरुवार को सम्पन्न हुआ।अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासचिव पद पर चुनाव हुआ।अध्यक्ष पद पर निरंकार प्रसाद जसवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो0 अरशद महासचिव पर गणेश सिंह जीते। एल्डर कमेटी के कौशलेन्द्र श्रीवास्तव,राम गोपाल भारती,रूप नरायन जसवाल,अवधेश श्रीवास्तव कमला पति गुप्त के द्वारा मीटिंग हाल में गुरुवार को कराए गए चुनाव में सुबह 9.30 बजे वोटिंग शुरू हुई शाम3.30 बजे तक 252 मत का चुनाव हुए जिसमे 245 वोट डाले गए।अध्यक्ष पद पर निरंकार प्रसाद जसवाल ने 159 मत प्राप्त किये,रामादल वर्मा जूनियर को 85 मत मिले। निरंकार जयसवाल74 मतो से विजयी हुए।एक मत अवैध हुआ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर हुए चुनाव में पारस नाथ श्रीवास्तव को 109 मत मिले ,मो0 अरशद को 132 मत मिले।महासचिव पद पर हुए चुनाव में गणेश सिंह को 132 मत,अमर नाथ वर्मा को 112 मत मिले।निर्विरोध चुने गए प्रत्याशी उपाध्यक्ष मध्य पर नफीस खान,संजय श्रीवास्तव चुने गए।कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राहुल कश्यप चुने गए।सह मंत्री प्रशासन पर विजय कुमार श्रीवास्तव सीनियर। सह मंत्री प्रकाशन आत्म प्रकाश श्रीवास्तव। संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर प्रमोद गुप्ता चुने गए।कोषाध्यक्ष पर छवि लाल।वरिष्ठ सदस्य अब्दुल अजीज,राम भरोसे सिंह,सूरज लाल मौर्य,जसवंत मिश्रा, चतुर्भुज श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव का चयन हुआ।कनिष्ठ सदस्य पर राम प्रकाश मौर्य,सौरभ श्रीवास्तव, मनीष पांडे, मुबीन अहमद,ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश वर्मा का चयन हुआ।
Post a Comment
Blogger Facebook