Ads (728x90)

श्रावस्ती, हिंदुस्तान की आवाज़, आर के वर्मा

श्रावस्ती, थाना मलीपुर अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बेगमपुर में प्रधान ग्राम सचिव व वीडियो लेखपाल आदि अधिकारियों ने मिलकर सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें की Dabangg प्रधान मौजा बेगमपुर निवासी बघमरी ने गरीब जनता पर इस तरह आतंक का कहर ढाया है कि मुंह से आवाज तक नहीं निकल पा रही ।
विषय। प्रधान व अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को आवास वितरण किया है जिनके पास ट्रैक्टर फोर व्हीलर वाहन और लगभग 80. हाथ मकान पक्का बना हुआ है रहने के लिए उसमें लोग नहीं हैं फिर भी उनका मकान बना है और जिन लोगों के रहने के लिए बिल्कुल गुजारा नहीं है उनको आवास नहीं दिया गया है ऐसे संदर्भ में ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी जिला अधिकारी और माननीय श्री मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से 50 बार अवगत कराया है और जांच की मांग की है लेकिन ऊपर से अधिकारियों की कोई भी जांच यहां तक नहीं पहुंची ज्यादा से ज्यादा सचिव के माध्यम से रिपोर्ट लगवा कर भेज दी गई वह भी फर्जी तरीके से उदाहरण के तौर पर अगर किसी अधिकारी को देखना है तो मजीदिया निवासी अब्दुल भाई का मकान जा कर देख ले ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पता चला है इनके पास कम से कम दो करोड़ की प्रॉपर्टी है लेकिन हमारे प्रधान महोदय को बहुत ही लाचार और बेबस दिखाई दिए इसलिए उन्होंने अपने रहमों करम से एक आवास की भीख दे दी है यही नहीं पूरे ग्राम पंचायत में से लगभग 25 आवास हैं जो अवैध तरीके से बनाए जा रहे हैं अब अगर इस विषय पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो जनता का कहना है कि वह चैन से फर्जी रिपोर्ट तैयार नहीं करने देगे उस पर लेगी जनता एक्शन जिन लोगों को आवाज दिया गया है और उनके पास 80 हाथ और 90 हाथ पक्का मकान बना है उनकी फाइल फोटो और जनता का बयान खबर मे संगलन है खबरें जनहित में जारी।

Post a Comment

Blogger