-इत्र उद्योग की नगरी में गलिबनेस शाइन कम्पनी का हुआ उदय, तरक्की के अवसर तलाशेंगे लोग
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। इत्र और इतिहास की नगरी में उद्योगों की कडी में गुरूवार को और एक कडी जुड गयी जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलने के अवसर प्राप्त होंगे। गलिबनेस शाइन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का सरायमीरा क्षेत्र में विधि विधान पूर्वक पूजन व हवन के साथ शुभारम्भ किया गया। जिसे नगर के गणमान्य लोगोें द्वारा सराहा गया।
गलिबनेस शाइन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के निदेशक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अनुराग चौहान व राजा कटियार ने सयुक्त रूप से पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि उक्त कम्पनी टायलेट क्लीनर व फिनाइल अच्छी गुणवत्ता का तैयार कर अन्य कम्पनियों के अपेक्षा कृत कम कीमत पर बाजारों में अपने उतपाद उतारेगी जिससे आम लोगों को उक्त उतपादों की खरीदारी से दाम में बचत के साथ अच्छी कीमत का उत्पाद मिल सकेगा। जिसके लिए कम्पनी का प्रयास होगा कि वह आम ग्राहकों तक अच्छे उत्पादों को उपलब्ध कराता रहे। साथ ही ये भी बताया कि उक्त कम्पनी जनपद के बेरोजगारोें को रोजगार भी मुहइया करायेगी जिसके लिए कम्पनी द्वारा कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। उन्होने कहा कि कन्नौज से उत्पादित किए जाने वाला उत्पाद अन्य जनपदों में भी भेजे जायेगें जिससे अन्य लोगों को भी अच्छे उत्पाद का लाभ मिल सके। सदर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने उक्त कार्यक्रम में सहभागिता लेते हुए कहा कि यह कन्नौज के लिए एक बडी उपलब्धी है जिससे रोजगार उपलब्ध होने से अनेको बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलते रहेंगे। इस मौके पर विपिन राजावत, विवेक पटेल, कुलदीप परिहार, दीपक व पंकज सहित अनेको गणमान्य लेाग मौजूद रहे।
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। इत्र और इतिहास की नगरी में उद्योगों की कडी में गुरूवार को और एक कडी जुड गयी जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलने के अवसर प्राप्त होंगे। गलिबनेस शाइन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का सरायमीरा क्षेत्र में विधि विधान पूर्वक पूजन व हवन के साथ शुभारम्भ किया गया। जिसे नगर के गणमान्य लोगोें द्वारा सराहा गया।
गलिबनेस शाइन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के निदेशक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अनुराग चौहान व राजा कटियार ने सयुक्त रूप से पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि उक्त कम्पनी टायलेट क्लीनर व फिनाइल अच्छी गुणवत्ता का तैयार कर अन्य कम्पनियों के अपेक्षा कृत कम कीमत पर बाजारों में अपने उतपाद उतारेगी जिससे आम लोगों को उक्त उतपादों की खरीदारी से दाम में बचत के साथ अच्छी कीमत का उत्पाद मिल सकेगा। जिसके लिए कम्पनी का प्रयास होगा कि वह आम ग्राहकों तक अच्छे उत्पादों को उपलब्ध कराता रहे। साथ ही ये भी बताया कि उक्त कम्पनी जनपद के बेरोजगारोें को रोजगार भी मुहइया करायेगी जिसके लिए कम्पनी द्वारा कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। उन्होने कहा कि कन्नौज से उत्पादित किए जाने वाला उत्पाद अन्य जनपदों में भी भेजे जायेगें जिससे अन्य लोगों को भी अच्छे उत्पाद का लाभ मिल सके। सदर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने उक्त कार्यक्रम में सहभागिता लेते हुए कहा कि यह कन्नौज के लिए एक बडी उपलब्धी है जिससे रोजगार उपलब्ध होने से अनेको बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलते रहेंगे। इस मौके पर विपिन राजावत, विवेक पटेल, कुलदीप परिहार, दीपक व पंकज सहित अनेको गणमान्य लेाग मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook