समाचार का वीडियो देखे
बिल्थरारोड (बलिया) उभाव थाना क्षेत्र के करीमगंज में जमीनी विवाद में दो,जिसमे मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।करीमगंज ग्राम निवासीनी रुक्मिणी देवी (55) पत्नी ललित कुमार जायसवाल ,विन्धायल जायसवाल (28) पुत्र ललित जायसवाल, का पट्टीदार से पुराने जमीन विवाद के चलते शनिवार को अपराह्न कहा-सुनी होने लगी,इस दौरान मामले ने तूल पकड़ लिया दोनों पक्ष में लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमे रुक्मिणी को गंभीर चोटें आई।ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुचाया,जहां गंभीरावस्था के चलते डॉक्टर ने रुक्मिणी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
Post a Comment
Blogger Facebook