Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। बुधवार को शिववती शर्मा पत्नी स्व0 बलराम शर्मा निवासी बहबलपुर कोतवाली छिबरामऊ नाम की एक महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय में अपने परिवार्जनों के खिलाफ एक प्रार्थना देकर लगाया आरोप  कि उसके ससूराली जन उसके पति की सम्पत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे है। जिससे उच्च आला अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद उसकी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया और उसके ससूराली जन आये दिन उसको मारपीट दबंगाई से जान से मारने की धमकी देते रहते है। शिववती ने कहा अब मैं तंग आकर मुख्यमंत्री आवास पर दिनांक 20.01.2018 को परिवारजनों सहित आत्मदाह करूंगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी उक्त आरोपियों व स्थानीय अधिकारियों की होगी। 

Post a Comment

Blogger