राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन
राजगढ़ कस्बे के रामनगर कॉलोनी वासी पिछले साल भर से पानी की समस्या से जूझ रहे है चाहे मौसम सर्दी का हो या गर्मी का लेकिन पानी कॉलोनी वासियो को तरसा रहा है वही एबीवीपी के पूर्व नगर अध्यक्ष व ग्रामीण राजस्थान के पत्रकार अमन जैन ने बताया की। रामनगर कॉलोनी मैं करीब 1 साल से पानी की समस्या बनी हुई है गर्मियों के समय कॉलोनी वासी इतने परेशान रहे की जिसकी कोई हद नही कॉलोनी वासियो ने गर्मियों के समय पानी की समस्या को लेकर कई बार प्रदर्शन और जाम तक भी लगाया था लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियो कोई फर्क ही नही पढ़ा था और कॉलोनीवासियों को पानी की समस्या निदान पर मीठी गोली और खाली खोखला आश्वाशन के सिवाय कुछ नही मिल सका रामनगर कॉलोनी मैं पानी की सप्लाई लव कुश मैरिज होम के पास की बोरिंग से की जा रही है जिसमे पानी की कोई बड़ी समस्या नही पेयजल पूर्ति के लिए पर्याप्त पानी है दूसरी और पानी की पाइप लाइन करीब 8 माह से जगह - जगह से फूटी हुई थी जो कुछ दिन पूर्व ही सही हुई है जो भी पूर्ण रूप से नही कॉलोनी के लोगो ने बताया की थोड़ी सर्दी के समय पानी के हालात सुधरते नजर आ रहे थे तो पानी इतना गन्दा आ रहा था की पीने लायक तो क्या किसी काम का नही परन्तु अब पिछले 1माह से कॉलोनी मैं गर्मियों जैसी स्तिथी हो गयी है इस बारे मैं जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता अशोक गुप्ता जी को मोकिख रूप से अवगत कराया परन्तु अभी तक पानी की समस्या का कोई समाधान नही निकला है और कोलोनीवासी को सर्दियो के दिनों मैं भी गर्मियों जैसी पानी की स्तिथी का सामना करना पढ़ रहा है कॉलोनीवासियों ने जलदाय विभाग से मांग की है की जल्द से जल्द पानी की समस्या का समस्या का समाधान किया जाये
राजगढ़ कस्बे के रामनगर कॉलोनी वासी पिछले साल भर से पानी की समस्या से जूझ रहे है चाहे मौसम सर्दी का हो या गर्मी का लेकिन पानी कॉलोनी वासियो को तरसा रहा है वही एबीवीपी के पूर्व नगर अध्यक्ष व ग्रामीण राजस्थान के पत्रकार अमन जैन ने बताया की। रामनगर कॉलोनी मैं करीब 1 साल से पानी की समस्या बनी हुई है गर्मियों के समय कॉलोनी वासी इतने परेशान रहे की जिसकी कोई हद नही कॉलोनी वासियो ने गर्मियों के समय पानी की समस्या को लेकर कई बार प्रदर्शन और जाम तक भी लगाया था लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियो कोई फर्क ही नही पढ़ा था और कॉलोनीवासियों को पानी की समस्या निदान पर मीठी गोली और खाली खोखला आश्वाशन के सिवाय कुछ नही मिल सका रामनगर कॉलोनी मैं पानी की सप्लाई लव कुश मैरिज होम के पास की बोरिंग से की जा रही है जिसमे पानी की कोई बड़ी समस्या नही पेयजल पूर्ति के लिए पर्याप्त पानी है दूसरी और पानी की पाइप लाइन करीब 8 माह से जगह - जगह से फूटी हुई थी जो कुछ दिन पूर्व ही सही हुई है जो भी पूर्ण रूप से नही कॉलोनी के लोगो ने बताया की थोड़ी सर्दी के समय पानी के हालात सुधरते नजर आ रहे थे तो पानी इतना गन्दा आ रहा था की पीने लायक तो क्या किसी काम का नही परन्तु अब पिछले 1माह से कॉलोनी मैं गर्मियों जैसी स्तिथी हो गयी है इस बारे मैं जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता अशोक गुप्ता जी को मोकिख रूप से अवगत कराया परन्तु अभी तक पानी की समस्या का कोई समाधान नही निकला है और कोलोनीवासी को सर्दियो के दिनों मैं भी गर्मियों जैसी पानी की स्तिथी का सामना करना पढ़ रहा है कॉलोनीवासियों ने जलदाय विभाग से मांग की है की जल्द से जल्द पानी की समस्या का समस्या का समाधान किया जाये
Post a Comment
Blogger Facebook