Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

कठूमर  कस्बे मे प्रदेश काँग्रेस उपाध्यक्ष व डीग - कुम्हेर विधायक महाराज  विश्वेन्द्र सिह ने कहाँ की खेल काे खेल की भावना से खेलना चाहिए । खेलाे से मन व शरीर स्वस्थ रहता है। महाराज अरावली महोत्सव के समापन समारोह मे बताैर मुख्य अतिथि के रूप मे बाेल रहे थे। कार्यक्रम कस्बे मे अरावली ग्रुप आॅफ एजुकेशन द्वारा आयोजित अरावली महोत्सव समापन हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच श्याम लाल शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सात दिनाे तक हुए खेल विजेताओ का सम्मानित किया। वही अरावली एजुकेशन ग्रुप के नवीन भवन का शिलान्यास किया गया। कालेज महोत्सव मे छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम अरावली एजुकेशन ग्रुप के कैम्पस् आयाेजित किया गया। इससे पूर्व आगन्तुक अतिथियाे का स्वागत का संस्था के चेयरमैन तुहीराम चाैधरी जितेन्द्रपाल सिंह,वाइस चेयरमैन केदार चाैधरी,कालेज प्रबंधक रणवीर सिंह चाैधरी ने किया । इस माैके पर एडवोकेट दाैलत चाैधरी मनाेज चाैधरी सहित क्षेत्र के पंच पटेल माैजूद थे

Post a Comment

Blogger