भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी पंचायत समिति की नवनिर्वाचित सभापति रवीना जाधव ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया।उक्त अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए सांसद कपिल पाटिल ने कहा कि भिवंडी तालुका के ग्रामीण भाग का विकास करने के लिए सर्वपक्षीय सदस्यों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए .प्रत्येक गावं में काम करते हुए किसी प्रकार का पक्षभेद न रखें।भाजपा का नारा है ' सबका साथ ,सबका विकास इस घोषणा के अनुसार जनता के विकास कार्य को मार्ग पर लाने के लिए आवाहन किया। तथा जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पारदर्शक कार्यभार को आदर्श मानकर पंचायत समिति का कार्रभार चलाने पर बल दिया।उक्त पदभार ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर जिलााध्यक्ष दयानंद चोरघे,विधायक महेश चौघुले,जिला उपाध्यक्ष वसंत पाटिल ,राम माली,सरपंच श्रीधर पाटिल ,तालुकाध्यक्ष पी.के.म्हात्रे सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि भिवंडी पंचायत समिति में भाजपा व शिवसेना के दरम्यान रस्साकशी शुरु थी जिसमें भाजपा - श्रमजीवी संघटना आघाडी को सफलता मिली है।इसलिए पंचायत समिति के कामकाज में संघर्ष होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।परंतु सांसद कपिल पाटिल ने पक्षभेद किनाारे रखकर विकास करने के लिए आश्वस्त किया है। प्रत्येक पंचायत समिति सदस्य अपने गण की समस्याओं की जानकारी देते हुए उसके समाधान के लिए प्रयास करने के लिए सांसद कपिल पाटिल ने बल दिया। तालु अवसर पर तालुका की जनताा के साथ संवाद साधकर अच्छा रास्ता, पानी ,स्वच्छता व आरोग्य आदि विविध प्रश्न को नियमित रूप से समााधान करने के लिए कटीबद्ध कार्यक्रम हाथ में लेकर ग्रामीण भाग का सर्वांगीण विकास करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए सभापति रवीना जाधव ने आश्वस्त किया।
Post a Comment
Blogger Facebook