भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। तालुका के गोदाम क्षेत्र राहनाल ( अंजूरफाटा ) स्थित बीजीटीए गोदाम में कार्यरत मॅनेजर व किपर पिता - पुत्र ने तीन मित्रों की सहायता से १ करोड ६० लाख ६७ हजार ९९१ रुपये कीमत का यार्न कोन की चोरी करने की घटना प्रकाश में आई है। उक्त चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मॅनेजर जितेंद्र सोमाभाई झाला ,गोदाम किपर अमित जितेंद्र झाला,मित्र तुषार पंड्या ,मिहीर गोसराणी ,मुरली दासरी के विरूद्ध चोरी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है .जिसमें गोदाय मॅनेजर जितेंद्र ने पुत्र अमित व मित्रों के साथ सांठगांठ कर माह जून २०१७ से २० जनवरी २०१८ के दरम्यान गोदाम से समय समय से संगिता ट्रेडर्स व शाह ट्रेडिंग कंपनी के सूत कोन का १ करोड ६० लाख ६७ हजार ९९१ रुपये कीमत का १३११ बॅग चोरी कर विक्री कर दिया है। उक्त प्रकरण की जानकारी होने के बाद गोदाम मालिक निरव अश्विन शाह ने नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। जिसकी विस्तृत जांच पुउनि.संजय गलवे कर रहे हैं।
भिवंडी। तालुका के गोदाम क्षेत्र राहनाल ( अंजूरफाटा ) स्थित बीजीटीए गोदाम में कार्यरत मॅनेजर व किपर पिता - पुत्र ने तीन मित्रों की सहायता से १ करोड ६० लाख ६७ हजार ९९१ रुपये कीमत का यार्न कोन की चोरी करने की घटना प्रकाश में आई है। उक्त चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मॅनेजर जितेंद्र सोमाभाई झाला ,गोदाम किपर अमित जितेंद्र झाला,मित्र तुषार पंड्या ,मिहीर गोसराणी ,मुरली दासरी के विरूद्ध चोरी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है .जिसमें गोदाय मॅनेजर जितेंद्र ने पुत्र अमित व मित्रों के साथ सांठगांठ कर माह जून २०१७ से २० जनवरी २०१८ के दरम्यान गोदाम से समय समय से संगिता ट्रेडर्स व शाह ट्रेडिंग कंपनी के सूत कोन का १ करोड ६० लाख ६७ हजार ९९१ रुपये कीमत का १३११ बॅग चोरी कर विक्री कर दिया है। उक्त प्रकरण की जानकारी होने के बाद गोदाम मालिक निरव अश्विन शाह ने नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। जिसकी विस्तृत जांच पुउनि.संजय गलवे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook