भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। शहर के टेमघर स्थित स्वयंसिद्धि कालेज आफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आनलाइन प्रश्न मंजुषा स्पर्धा में पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ । ज्ञात हो कि डिजिटिलायजेशन अभ्यास पद्धति का उपयोग कैसे हो सकता है इस विषय पर आधारित इस ऑनलाइन में प्रथम चरण में महाराष्ट्र के सैकड़ों महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया था । जिसमें प्रत्येक जिले से टॉपटेन विद्यार्थियों का चयन किया गया था । जिसमें प्रथम तीन विद्यार्थियों को विजेता घोषित कर नकद पुरस्कार के साथ सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुंबई विद्यापीठ के रजिस्ट्रार पठारे , गुहागर स्थित खरेठरे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . आनंद पवार , डोंबीवली प्रगति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . महाजन , स्वयंसिद्धि मित्र संघ के संचालक सुरेश जैन ,पराग खांडेकर ,पी बालाजी , एस एस एम एम महाविद्यालय पाचोरा के प्राचार्य पा. थेपडे आदि के साथ असंख्य मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न किया गया । प्रथम पारितोषिक विजेता इ एम मढवी महाविद्यालय डोंबीवली के विद्यार्थी यश वसंत कुंदरे को ६ दिनों के लिये इंटरनेशनल स्टडी टूर का भेंट पुरस्कार दिया गया जिसमें विदेश के विद्यापीठ कार्यशाला में सहभागी होकर कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा । इसी प्रकार द्वितीय व तृतीय पारितोषिक क्रमांक में नहाटा महाविद्यालय भुसावल के वश मखीजा व के एम महाविद्यालय ठाकुर्ली के अक्षद शहा ने प्राप्त कर नकद पचास हजार व पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार जीतने में सफल हुए है । स्पर्धा के संयोजक प्रा. विलास तायडे के नेतृत्व में परीक्षा प्रमुख सागर भानुशाली , वृषभ जैन ,विशाल मेटकर , प्रा. तृप्ती पगारे , अमोल कापडणीस ,प्रा. गंगाधर हुंबरे आदि लोगों के अथक प्रयास से सफल हुआ ।
भिवंडी। शहर के टेमघर स्थित स्वयंसिद्धि कालेज आफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आनलाइन प्रश्न मंजुषा स्पर्धा में पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ । ज्ञात हो कि डिजिटिलायजेशन अभ्यास पद्धति का उपयोग कैसे हो सकता है इस विषय पर आधारित इस ऑनलाइन में प्रथम चरण में महाराष्ट्र के सैकड़ों महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया था । जिसमें प्रत्येक जिले से टॉपटेन विद्यार्थियों का चयन किया गया था । जिसमें प्रथम तीन विद्यार्थियों को विजेता घोषित कर नकद पुरस्कार के साथ सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुंबई विद्यापीठ के रजिस्ट्रार पठारे , गुहागर स्थित खरेठरे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . आनंद पवार , डोंबीवली प्रगति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . महाजन , स्वयंसिद्धि मित्र संघ के संचालक सुरेश जैन ,पराग खांडेकर ,पी बालाजी , एस एस एम एम महाविद्यालय पाचोरा के प्राचार्य पा. थेपडे आदि के साथ असंख्य मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न किया गया । प्रथम पारितोषिक विजेता इ एम मढवी महाविद्यालय डोंबीवली के विद्यार्थी यश वसंत कुंदरे को ६ दिनों के लिये इंटरनेशनल स्टडी टूर का भेंट पुरस्कार दिया गया जिसमें विदेश के विद्यापीठ कार्यशाला में सहभागी होकर कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा । इसी प्रकार द्वितीय व तृतीय पारितोषिक क्रमांक में नहाटा महाविद्यालय भुसावल के वश मखीजा व के एम महाविद्यालय ठाकुर्ली के अक्षद शहा ने प्राप्त कर नकद पचास हजार व पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार जीतने में सफल हुए है । स्पर्धा के संयोजक प्रा. विलास तायडे के नेतृत्व में परीक्षा प्रमुख सागर भानुशाली , वृषभ जैन ,विशाल मेटकर , प्रा. तृप्ती पगारे , अमोल कापडणीस ,प्रा. गंगाधर हुंबरे आदि लोगों के अथक प्रयास से सफल हुआ ।
Post a Comment
Blogger Facebook