Ads (728x90)

-निषुल्क योग षिविर का 24वां दिन

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पतंजलि योग समिति एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे निषुल्क योग षिविर के 24 वें दिन पक्का घाट में योग के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखा। लोगों में योग के प्रति बढ़ते हुए उनके रूझान को देख लगा कि लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। योग प्रषिक्षक योगाचार्य ज्वाला सिंह ने बज्रासन के साथ भ्रामरी प्राणायाम कराते हुए कहा की योग शारीरिक आन्तरिक व मानसिक विकास का माध्यम है। योग से रोग के निदान का रिष्ता बहुत पुराना है। जिसे सभी को अपनाना चाहिए। उन्होेंने कहा कि निरोगी काया के लिए आज के परिवेष में योग नितांत आवष्यक है। इस अवसर पर योगी भोलानाथ ने कहा प्रत्याहार, धारण, ध्यान समाधि है, जो की हमारे जीवन में विषेष व जरूरी है। उन्होंने कहा कि योग आर्युेवेदिक के परियोग से भारत विष्व में एक नवीन संकल्प युक्त राष्ट्र के रूप में हो रहा है तथा पुनः दुनिया में विष्व गुरू के रूप में प्रतिष्ठित होगा। इस अवसर पर सुनीता मिश्रा, अनुपमा पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार, संगीता ब्यास, प्रवीण आर्य, विनोद जायसवाल, सुर्भित, रितीक दिव्यासं अवस्थी अलंकृता अवस्थी इत्यादि लोग रहे।



Post a Comment

Blogger