भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसैन
भिवंडी।संपूर्ण ठाणे जिला गावठी दारुमुक्त करने के लिए ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ.महेश पाटिल ने बीडा उठाया है। इसी क्रम में वर्षभर में गावठी दारू के विरुद्ध तीव्र अभियान शुरू किया है। परंतु भिवंडी तालुका के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गणेशपुरी में दारू अड्डा शुरु होने की सूचना पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई थी। सूचना के अनुसार इन्होंने रविवार को विशेष पुलिस पथक द्वारा दारू अड्डे पर छापा मार कर दारू अड्डा उध्वस्त कर दिया है। साथ ही छापा मार कार्रवाई में पुलिस ने गावठी व देशी दारू जब्त कर लिया है। विशेष रूप से गावठी दारू अड्डा गणेशपुरी पुलिस स्टेशन के सीमांतर्गत व कुछ ही दूरी पर संचालित होने से सर्वत्र आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। ज्ञात हो कि कोपर्डी हत्या प्रकरण में हरकत में आए राज्य शासन ने वर्ष भर पूर्व सर्वत्र गावठी दारू के विरुद्ध सख्त निर्देश दिए हैं। । उक्त अभियान में ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधिक्षक डॉ.महेश पाटिल ने गावठी दारू के विरुद्ध आखिरी दम तक कार्रवाई करने कि मनसूबा बनाया है। परंतु गणेशपूरी पुलिस के आशीर्वाद से दारू अड्डा शुरू होने की सूचना मिलते ही स्थानिक शाखा के दारू बंदी पथक ने छापामार कार्रवाई में १०५ लीटर गावठी दारू , ४९ देशी दारू का बोतल ,६९ विदेशी शराब की बोतल ,८ बियर बोतल इस प्रकार कुल 23 हजार 398 रुपये कीमत का जमा दारू इस पथक ने जब्त कर दारू अड्डा मालिक गुरुनाथ जाधव के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। उक्त कार्रवाई ठाणे ग्रामीण के विशेष पुलिस पथक के एपीआय उमेश पाटिल व पुलिस पथक ने सफलतापूर्वक कार्रवाई की है।
भिवंडी।संपूर्ण ठाणे जिला गावठी दारुमुक्त करने के लिए ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ.महेश पाटिल ने बीडा उठाया है। इसी क्रम में वर्षभर में गावठी दारू के विरुद्ध तीव्र अभियान शुरू किया है। परंतु भिवंडी तालुका के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गणेशपुरी में दारू अड्डा शुरु होने की सूचना पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई थी। सूचना के अनुसार इन्होंने रविवार को विशेष पुलिस पथक द्वारा दारू अड्डे पर छापा मार कर दारू अड्डा उध्वस्त कर दिया है। साथ ही छापा मार कार्रवाई में पुलिस ने गावठी व देशी दारू जब्त कर लिया है। विशेष रूप से गावठी दारू अड्डा गणेशपुरी पुलिस स्टेशन के सीमांतर्गत व कुछ ही दूरी पर संचालित होने से सर्वत्र आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। ज्ञात हो कि कोपर्डी हत्या प्रकरण में हरकत में आए राज्य शासन ने वर्ष भर पूर्व सर्वत्र गावठी दारू के विरुद्ध सख्त निर्देश दिए हैं। । उक्त अभियान में ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधिक्षक डॉ.महेश पाटिल ने गावठी दारू के विरुद्ध आखिरी दम तक कार्रवाई करने कि मनसूबा बनाया है। परंतु गणेशपूरी पुलिस के आशीर्वाद से दारू अड्डा शुरू होने की सूचना मिलते ही स्थानिक शाखा के दारू बंदी पथक ने छापामार कार्रवाई में १०५ लीटर गावठी दारू , ४९ देशी दारू का बोतल ,६९ विदेशी शराब की बोतल ,८ बियर बोतल इस प्रकार कुल 23 हजार 398 रुपये कीमत का जमा दारू इस पथक ने जब्त कर दारू अड्डा मालिक गुरुनाथ जाधव के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। उक्त कार्रवाई ठाणे ग्रामीण के विशेष पुलिस पथक के एपीआय उमेश पाटिल व पुलिस पथक ने सफलतापूर्वक कार्रवाई की है।
Post a Comment
Blogger Facebook