Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

मुंबई। के मुलुंड नागरिक सभागृह मुलुंड में उत्तर यादव युवा संघ की नई कार्यसमिति का गठन संघ के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव के नेतृत्व में सर्वसम्मति से किया गया । गौरतलब है कि  संघ की संगठनात्मक बैठक मासिक बैठक में किया गया । इस बैठक में संघ की नई कमेटी का विस्तार किया गया वहीं पुरानी कमेटी के पदाधिकारियों ने नई कमेटी को पिछले कार्यों का विवरण हस्तांतरित कर उन्हें शुभकामनाएँ दी । नई कमेटी में अमरजीत श्रीनाथ यादव को पहले ही अध्यक्ष चुना गया था । इस बैठक में विजयबहादुर यादव को राष्ट्रीय महासचिव , अशोक यादव को राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष , लालमनी यादव को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , झुल्लुर यादव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , गंगादीन यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , अभयराज यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , प्रकाशचंद यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , उमेश यादव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,  शशिकांत यादव राष्ट्रीय सचिव , एम बी यादव राष्ट्रीय सचिव , सुभाष यादव राष्ट्रीय सचिव , जयसरोज यादव राष्ट्रीय सचिव , चंदन यादव राष्ट्रीय सचिव , सुभाष यादव को राष्ट्रीय सह कार्याध्यक्ष , भूखंड समिति अध्यक्ष कैलाश यादव , शिक्षा समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव , आरोग्य समिति अध्यक्ष डॉ  शंभूनाथ यादव , धनसंग्रह समिति अरविंद यादव , वर वधू समिति अध्यक्ष लालमणी यादव , कार्यक्रम नियोजन समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव , प्रशिक्षण समिति अध्यक्ष दयाशंकर यादव , शाखा संगठन समिति अध्यक्ष व तक्रार समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास है , सदस्यता समिति सुभाष यादव , सामग्री वितरण समिति शशिकांत यादव/ अमरजीत श्रीनाथ यादव को बनाया गया है । इसी प्रकार  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आचार्य सूरजपाल यादव तथा मुंबई मीडिया प्रभारी सैलेश यादव को बनाया गया है । राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव , राकेश यादव , सभाजीत यादव ,  दयाशंकर यादव , दीनानाथ यादव , दानबहादुर यादव , कैलाश यादव , अशोक यादव , चंदन यादव को नियुक्त किया गया है । संघ में सबसे महत्वपूर्ण विभाग कोर कमेटी जो पूरी कार्यकारिणी को नियंत्रित करेगी इस विभाग में सर्वप्रथम अमरजीत श्रीनाथ यादव , विजयबहादुर यादव , अशोक यादव , लालमणी यादव , गयाप्रसाद यादव , अरविंद यादव , आचार्य सूरजपाल यादव , दयाशंकर यादव , सभाजीत यादव , कैलाश यादव , दीनानाथ यादव , दानबहादुर यादव , सुभाष यादव , झुल्लुर यादव , रविन्द्रनाथ यादव , शशिकांत यादव , बद्रीनाथ यादव , पी डी यादव , रमाशंकर यादव , सिपाहीलाल यादव , रामजीवन यादव , धर्मेन्द्र यादव , राकेश यादव , डॉ  सुरेश यादव , जयसरोज यादव , रामसहाय यादव आदि लोगों को समाहित किया गया है ।

Post a Comment

Blogger