कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। जिला चिकित्सालय में निर्मित कराये गये महिला चिकित्सालय की शुरूआत मई माह से शुरू करा दी जायेगी। जिसके लिए कार्यदायी संस्था की चिकित्सीय टीम ने जिला अस्पताल में बनी महिला बिंग का निरीक्षण किया जिसमें मिली मामूली खामियों को जल्द से जल्द दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिए गए।
मालूम हो कि जिला अस्पताल के परिसर में ही महिला चिकित्सालय का निर्माण नोयडा की एचएलएल निजी संस्था संचालित करेगी। अस्पताल को शुरू करने के लिए संस्था के डां0 रवेन्द्र कुमार व डां0 अनामिका ने टीम के साथ जिला अस्पताल पहुचकर महिला अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें पूर्व में बतायी गयी कमियों को देखा जिन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। सभी ओपीडी कक्षो में बाशवेसिंग लगा दी गयी है इसके अलावा बिजली के प्वांइट भी लगा दिए गए है जिसके बावजूद भी कई कमियां बाकी है उन्होने निर्देश दिए कि पंजीकरण कक्ष में बिजली के प्वांइट लगाये जाये इमरजेंसी के निकट गैलरी में स्टील पर सीसे लगाकर बन्द किया जाये जन्रेटर सैट को स्थापित करने के लिए फांउन्डेशन बनाया जाये वाटर कूलर के लिए बिजली प्वांइट बनाये जाये और खुले स्थान को जाली लगाकर बन्द किया जाये जिससे पशु पक्षी अस्पताल के अन्दर प्रवेश न कर सके । अस्पताल का गहनता से निरीक्षण करने के उपरान्त डां0 रवेन्द्र कुमार ने बताया कि अस्पताल को जल्द शुरू किए जाने के प्रयास किए जा रहे है और यदि जनवरी माह में सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए तो फरवरी माह से सभी संसाधन आने शुरू हो जायेंगे। और हर संम्भव प्रयास होगा कि मई माह से महिला अस्पताल को शुरू कर दिया जाये।
कन्नौज। जिला चिकित्सालय में निर्मित कराये गये महिला चिकित्सालय की शुरूआत मई माह से शुरू करा दी जायेगी। जिसके लिए कार्यदायी संस्था की चिकित्सीय टीम ने जिला अस्पताल में बनी महिला बिंग का निरीक्षण किया जिसमें मिली मामूली खामियों को जल्द से जल्द दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिए गए।
मालूम हो कि जिला अस्पताल के परिसर में ही महिला चिकित्सालय का निर्माण नोयडा की एचएलएल निजी संस्था संचालित करेगी। अस्पताल को शुरू करने के लिए संस्था के डां0 रवेन्द्र कुमार व डां0 अनामिका ने टीम के साथ जिला अस्पताल पहुचकर महिला अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें पूर्व में बतायी गयी कमियों को देखा जिन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए। सभी ओपीडी कक्षो में बाशवेसिंग लगा दी गयी है इसके अलावा बिजली के प्वांइट भी लगा दिए गए है जिसके बावजूद भी कई कमियां बाकी है उन्होने निर्देश दिए कि पंजीकरण कक्ष में बिजली के प्वांइट लगाये जाये इमरजेंसी के निकट गैलरी में स्टील पर सीसे लगाकर बन्द किया जाये जन्रेटर सैट को स्थापित करने के लिए फांउन्डेशन बनाया जाये वाटर कूलर के लिए बिजली प्वांइट बनाये जाये और खुले स्थान को जाली लगाकर बन्द किया जाये जिससे पशु पक्षी अस्पताल के अन्दर प्रवेश न कर सके । अस्पताल का गहनता से निरीक्षण करने के उपरान्त डां0 रवेन्द्र कुमार ने बताया कि अस्पताल को जल्द शुरू किए जाने के प्रयास किए जा रहे है और यदि जनवरी माह में सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए तो फरवरी माह से सभी संसाधन आने शुरू हो जायेंगे। और हर संम्भव प्रयास होगा कि मई माह से महिला अस्पताल को शुरू कर दिया जाये।
Post a Comment
Blogger Facebook