Ads (728x90)

बहराइच, हिंदुस्तान की आवाज, आर के वर्मा

थाना कोतवाली  रुपईडीहा अंतर्गत आने वाला मार्केट जर्दा  आज बहराइच से आई हुई टीम सेमो के साथ थाना रुपईडीहा की पुलिस प्रशासन ने आज मेडिकलो की जांच के दौरान चर्दा जमोंग में एक मेडिकल को सिज कर दिया पूछताछ के दौरान पता चला है कि मेडिकल को चलाने वाला व्यक्ति गंगाराम वर्मा जो काफी दिनों से अवैध तरीके से मेडिकल का संचालन करते थे आज जांच के दौरान पकड़े जाने पर कुछ अधिकारियों ने उस मेडिकल को सिज कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है अन्य मार्केट में जांच की टीम जांच कर रही है।

Post a Comment

Blogger