-छात्रों के साथ केक काटते नबाब सिंह
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा
कन्नौज। समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख नबाब सिंह यादव के नेतृत्व में सोमवार को सांसद डिम्पल यादव का जन्म दिवस सादगी के साथ मूकबधिर छात्र-छात्राओं के बीच मनाया गया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख नबाब सिंह यादव ने कन्नौज सांसद डिम्पल यादव को जन्म दिन की शुभ कामनायें देते हुए कहा गरीबों असहाय महिलाओं छात्राओं के लिए सदैव संघर्ष करने वाली सांसद डिम्पल यादव शादिगी के जीवन में विश्वास करती है इस लिए आज के दिन हम सभी ने जन्म दिवस को शादगी से मनाने का संकल्प लिया। उन्होने मूकवदिर छात्रों से केक कटवाकर छात्रों के मध्य वितरित कराया। इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख नीलू यादव, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, संजय दुबे, अमित मिश्रा, सतेन्द्र यादव, भोले कुरैशी, मो0 आलम, अमित दुबे, धरमवीरपाल सहित अनेकेा सपा नेता मौजूद रहे।
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा
कन्नौज। समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख नबाब सिंह यादव के नेतृत्व में सोमवार को सांसद डिम्पल यादव का जन्म दिवस सादगी के साथ मूकबधिर छात्र-छात्राओं के बीच मनाया गया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख नबाब सिंह यादव ने कन्नौज सांसद डिम्पल यादव को जन्म दिन की शुभ कामनायें देते हुए कहा गरीबों असहाय महिलाओं छात्राओं के लिए सदैव संघर्ष करने वाली सांसद डिम्पल यादव शादिगी के जीवन में विश्वास करती है इस लिए आज के दिन हम सभी ने जन्म दिवस को शादगी से मनाने का संकल्प लिया। उन्होने मूकवदिर छात्रों से केक कटवाकर छात्रों के मध्य वितरित कराया। इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख नीलू यादव, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, संजय दुबे, अमित मिश्रा, सतेन्द्र यादव, भोले कुरैशी, मो0 आलम, अमित दुबे, धरमवीरपाल सहित अनेकेा सपा नेता मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook