राजगढ़ कस्बे के माचाडी मार्ग स्तिथ अग्निशमन केंद्र के समीप बने एक कुए मैं नीलगाय की गिरने से मौत हो गयी प्राप्त जानकारी अनुसार नीलगाय की गिरने की खबर सूर्यप्रकाश सैनी ने अग्निशमन केंद्र को दी कुछ ही देर मैं दमकल कर्मी जितेन्द्र मीणा और राजवीर सिंह ने घटना स्थल पहुचकर गाय को कुए से बहार निकाला जब तक नीलगाय की मौत हो चुकी थी ग्रमीणों ने बताया की यह कुए खुला हुआ है इस पर जाल नही है कई बार क्षेत्रीय और पालिका प्रशाशन को भी अवगत कराया परन्तु अभी तक इस बारे मे कोई ध्यान नही दिया गया है इस काराण यह कुए हादसों को न्यौता दे रहे है ग्रामीणों ने इस पर जाल लगाये जाने की मांग की है
Post a Comment
Blogger Facebook