आगरा, नेशनल इलैक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल कॉलेज कैम्पस रत्न मुनि इण्टर कॉलेज में इस चिकित्सीय पद्धति के जनक डॉ काउंट सीजर का 209 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके प्राचार्य डा. पी पी त्रिपाठी ने बताया कि इस पद्वति में कई गंभीर बीमारियों का आसान इलाज काफी आसान है साथ ही इलैक्ट्रोहोम्योपैथी मरिजों के लिए वरदान है। अब कॉलेज को जल्द ही इलैक्ट्रोहोम्योपैथी की मान्यता मिलने के आसार है। प्रोग्राम में डा. जे पी कुशवाह, देवेश त्रिपाठी, धनेश त्रिपाठी, मिथुन कुमार, नवरीन हसन, डा. संजय बघेल, सुहैल उमरी आदि मौजूद रहे
Post a Comment
Blogger Facebook