Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देशों के बाद जिला प्रशासन शीत लहरी से बचाव के लिए रैन बसेरा व अलाव व्यवस्था के बाद निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को कम्बल का वितरण जनपद में 11 जनवरी को तहसील मुख्यालयों पर सांसद, मंत्री, विधायक की उपस्थित में किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने दी। 11 जनवरी को सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डां0 के स्वरूप, सदर उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर, सदर तहसीलदार ऋषिकांत, राजवंशी व पालिका अधिषाशी अधिकारी एसके गौतम की उपस्थित में सदर तहसील परिसर में कम्बल का वितरण कराया जायेगा। इसी तरह 11 जनवरी को तिर्वा, गुरसहायगंज, समधन, तालग्राम, छिबरामऊ, सिंकन्दरपुर व सौरिख में भी कम्बल वितरण किये जायेंगे।

Post a Comment

Blogger