Ads (728x90)

मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई, पुरे भारत में जुलाई २०१७ से जीएसटी लागू  किये जाने से  मुंबई महानगरपालिका का भी जकात बंद हुवा. जकात बंद किये जाने से पालिका को भी जकात नाका  बंद करना पड़ा. जकात की जगह खाली रहने पर नाकेपर नाक्यावर अतिक्रमण होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. जकात नाके की जमीन पर पुलिस चौकी निर्माण किये जाने की मांग की गयी. लेकिन अब  जकात नाके की जमिनपर मनपा की महत्वपूर्ण  योजना कोस्टल रोड की  वेल्डिंग व अन्य कार्यो को करने का  निर्णय पालिका ने लिया .
बता दे की जकात के माध्यम से मुंबई महापालिका को सबसे अधिक राजस्व मिल रहा था . लेकिन  जीएसटी लागू किये जाने से मिलने वाले जकात से राजस्व   पालिका को छोड़ना पड़ा है. मुंबई में  पाच जकात नाका है . यह नाका मनपा की मालकियत की है जकात बंद होने के वीरान और खाली पड़ा है . इन नाको की जमिनपर अनेक लोगो की नजर थी. पालिका  सभां में इस जमिनपर अतिक्रमण होने की संभावना नगरसेवको ने  व्यक्त किया था . जकात  नाके का इस्तेमाल किये जाने के निर्णय कुछ महीने लगनेपर  इसपर अतिक्रमण  होगा यह चर्चा थी. अब पालिका इन  जकात नाको का इस्तेमाल आगामी कोस्टल रोडप्रकल्प के लिए  वेल्डिंग कार्यो के लिए करेगी . कोस्टल रोड यह मनपा की महत्वपूर्ण  प्रकल्प है  आने वाले अप्रेल महीने से उसका  काम सुरू होने वाला है. इसलिए खाली जकात नाके का  उपयोग उपरोक्त काम के लिए होने से उसपर होने वाले  अतिक्रमण की संभावना दूर हुई है .  इस दरम्यान, इन नाको की जमिनपर   अनेक बिल्डरो  की हडपने की साजिश हो रही थी. पालिका ने तत्काल निर्णय लेकर इस साजिश पर रोक लगा दिया है. आने वाले कुछ दिनों में इन नाको पर कोस्टल रोड के लिए काम किये जाने की प्रक्रिया सुरू होगी यह सुचना सूत्रों ने दिया .इससे  अतिक्रमण से  जकात नाको को छुटकारा मिलने वाला है.

Post a Comment

Blogger