-दमपत्तियों की समस्या सुनते सदस्य
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। पुलिस लाइन परिसर में रविवार को नई किरण योजना का आयोजन किया गया जिसमें सुनवाई के लिए 80 फाइलों को रखा गया किन्तु पारिवारिक विवादों के चलते मात्र 26 जोडो ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर अपनी उपस्थित दर्ज कराई। योजना के तहत पहुचे दमपत्तियों के विवादों का कारण नई किरण योजना के सदस्यों ने उनके विवादों को समझाते हुए एक करने का प्रयास किया जिसमें आए 26 जोडो में से दो जोडो के बीच आपसी सहमति बन जाने के कारण उनके बीच सुलह करादी गयी जिन्होने पुनः एक साथ जीवन का सफर तय करने के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। शेष फाइलों को अगली तारीख देकर बन्द कर दिया गया। इस मौके पर एनसी टण्डन, मेहराजबानो, रामशंकर झा सहित अनेको सदस्य मौजूद रहे।
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। पुलिस लाइन परिसर में रविवार को नई किरण योजना का आयोजन किया गया जिसमें सुनवाई के लिए 80 फाइलों को रखा गया किन्तु पारिवारिक विवादों के चलते मात्र 26 जोडो ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर अपनी उपस्थित दर्ज कराई। योजना के तहत पहुचे दमपत्तियों के विवादों का कारण नई किरण योजना के सदस्यों ने उनके विवादों को समझाते हुए एक करने का प्रयास किया जिसमें आए 26 जोडो में से दो जोडो के बीच आपसी सहमति बन जाने के कारण उनके बीच सुलह करादी गयी जिन्होने पुनः एक साथ जीवन का सफर तय करने के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। शेष फाइलों को अगली तारीख देकर बन्द कर दिया गया। इस मौके पर एनसी टण्डन, मेहराजबानो, रामशंकर झा सहित अनेको सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook