Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी । ६९ वें गणतंत्र दिवस  के अवसर पर  भिवंडी मनसे के शहर अध्यक्ष प्रदीप बोडके के  नेतृत्व में  निवृत्त सैनिकों का सम्मान  व रक्तदान शिविर का आयोजन कोंबडपाडा भिवंडी  स्थित  किया गया। उक्त अवसर पर  भिवंडी परिसर व ठाणे ग्रामीण में  भारतीय सेना के निवृत्त हुए ४० सैनिक व ६२ रक्तदान करने वालों को सम्मान चिन्ह,शाल,पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित किया गया .रक्तदान शिविर में  ६२ युवकों ने  रक्तदान कर  देश की सेवा करने के लिए  तत्पर रहने का संदेश दिरा। उक्त  कार्यक्रम में  प्रमुख अतिथि के रूप में मनसे के  प्रदेश उपाध्यक्ष डी.के.म्हात्रे,ठाणे जिलाध्यक्ष मदन (अंण्णा) पाटिल,शैलेश बिडवी,रविंद्र विशे आदि मान्यवर उपस्थित थे.उक्त अवसर पर मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष डी.के.म्हात्रे ने  प्रदीप बोडके के कार्यो की प्रशंसा करते हुए  उन्हें  भविष्य में  पूर्व सैनिकों को  आमंत्रित कर कार्यक्रम का आयोजन करें व निवृत्त सैनिकों का  अनुभव युवकों को प्रस्तुत कर  सैनिक भरतीबाबत युवकों को  प्रोत्साहित करें ताकि ठाणे जिला के युवक सैन्य भर्ती में  प्रवेश करके देश की सेवा करने के लिए युवकों का भाग्य उज्ज्वल होगा। 

Post a Comment

Blogger