Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  मनपा द्वारा संचालित   स्वर्गीय मीनाताई ठाकरे रंगयातन तीन बत्ती स्थित  में विवेकानंद इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम  के दौरान अचानक खिडकी  टूट कर गिरने  से नीचे खड़े 3 बैंडबाजा कर्मी जखमी  हो गये जिनको उपचार हेतु  मंडई स्थित आर्बिट अस्पताल पहुंचाया  गया. उक्त घटना से रंगायातन में उपस्थित  बच्चों सहित अभिभावकों, शिक्षकों में हडकंप मच गया. विवेकानंद हाईस्कूल के चेयरमैन कृष्णा गाजेंगी नें भविष्य में घटनाओं को रोकने   हेतु सुरक्षा के मद्देनजर रंगायतन की पुख्ता दुरुस्ती की मांग मनपा आयुक्त डॉ .योगेश म्हसे से  की है.
  गौरतलब हो कि, मंडई स्थित स्वर्गीय मीनाताई ठाकरे रंगयातन में विवेकानंद इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम  सुबह 10 बजे से शुरू था.लगभग 4 बजे के दरम्यान  रंगायतन के पीछे स्थित सीढ़ी के नीचे बाहर प्रांगण में 3 बैंड बाजा कर्मी विशाल चौहान (24), ऋषभ धुमाल (24) एवं हर्ष (29) खड़े होकर बातचीत में व्यस्त  थे. पीड़ित कर्मियों के अनुसार, अचानक सीढी के ऊपर लगी बड़ी खिड़की गिर पड़ी जिससे फूट कर बिखरे कांच हाथ, पैर में घुस गये. घ्याल कर्मियों को उपचार हेतु आर्बिट अस्पताल पहुंचाया  गया जहां डाक्टरों नें प्रथम उपचार कर छुट्टी दे दी है. घटना से वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आये हुए बच्चों,  अभिभावकों, शिक्षकों सहित स्कूल प्रबंधन  में सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है . विवेकानंद हाईस्कूल के चेयरमैन कृष्णा गाजेंगी नें घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि, मनपा प्रशासन भिवंडी शहर के एकमेव रंगायतन की सुरक्षा को लेकर भारी लापरवाही बरत रहा है. स्व.मीनाताई ठाकरे रंगायतन से प्रशासन लाखों की कमाई प्रतिवर्ष करता है लेकिन वर्षों से रंगायतन की दुरुस्ती नहीं किये जानें से   हालत खस्ता हो गयी है. ठाकरे रंगायतन की कुर्सियां, स्टेज, शौचालय सहित दीवारें टूटी फूटी अवस्था में हैं जो दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं. रंगायतन को सुरक्षा हेतु दुरुस्त किये जानें की अहम जरूरत है. रंगायतन की दुरुस्ती न होनें तक प्रशासन को सुरक्षा हेतु बंद कर देना चाहिए अन्यथा कभी भी अनहोनी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

Post a Comment

Blogger