Ads (728x90)

बहराइच, हिंदुस्तान की आवाज, आर के वर्मा

थाना नवाबगँज अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत राम नगर सेमरा के मजरा अबधूतगाँव चौराहे पर चोरों ने लगाया लाखों का चूना अबधूतगाँव चौराहा पर स्थित एक किराना स्टोर की दुकान प्रोपराइटर गोपाल वर्मा और एक मेडिकल स्टोर प्रोपराइटर आत्माराम यादव व सुभाष यादव की दुकानों में आज रात चोरों ने बड़े ही चालाकी से दुकान में लगे शटर का साइड से हुख तोड़कर दुकान से काफी नगद पैसा और नाना प्रकार के सामान को भी अपने कब्जे में लेकर रफूचक्कर हो गए मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक यह घटना आज रात लगभग 2:00 से 3:00 बजे के बीच की है और लगभग या घटना आज के नए  नवयुवक  जो नशे की आंधी से जूझ रहे हैं  लगभग यह काम उन्ही नशेड़ियों का है सिवानी सूचना थाना नवाबगँज को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दे दी गई है ।

Post a Comment

Blogger