Ads (728x90)

-घटना का खुलाशा करते अपर पुलिस अधीक्षक

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अभियान बीती रात मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने हरदोई तिराह मोबाइल दुकान से चोरी हुए मोबाइल सैटों सहित एक अभियुक्त को बंदी बना लिया है। जिसके पास से बाइक व किराने की दुकान से चोरी हुआ माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने घटना का खुलाशा करते हुए बताया कि बीती रात मानीमऊ चैकी प्रभारी विमलेश कुमार व सर्वलांस टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित अपराधियों की धर पकड में मामूर थे। उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई हरदोई तिराह मोबाइल व परचून की दुकान पर चोरी को घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बाइक से माल के साथ जा रहे है तभी पुलिस ने घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम के साथ हरदोई तिराह पर नाकेबंदी कर दी। पुलिस को देख बाइक सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास किया जिसमें एक बदमाश अंध्ेारे का लाभ उठाता हुआ भाग जाने में सफल रहा जब कि एक बदमाश को गिरफतार कर लिया गया। जनपद की कोतवाली के ग्राम बक्शीपुरवा निवासी जीतेन्द्र कुमार पुत्र विश्राम सिंह के पास से 41 अदद मोबाइल, मोबाइल ऐसेसरी परचून दुकान का सामान बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह पहले दुकानों को चिन्हित करता है और उसके बाद घटना को अंजाम देता है। उसने बताया कि एक माह पूर्व मियांगंज मानीमऊ की मोबाइल दुकान का शटर का ताला काटकर 63 मोबाइल चारी किये थे जब कि वादी द्वारा 110 मोबाइल चारी किए जाने के बात बताई थी पुलिस ने 63 में से 41 मोबाइल बरामद किये है शेष मोबाइल भागे बदमाश अवध किशोर के पास होना बताया है। अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने घटना की खुलाशा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए पांच हजार रू दिये जाने की घोषणा की।


Post a Comment

Blogger