Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। नगर के एतिहासिक सिद्वपीठ मां फूलमती देवी मंदिर परिसर में चल रहे सतचण्डी महायज्ञ, संत सम्मेलन व श्रीमद भागवत कथा महापुराण के वार्षिक सम्मेलन में भानुपुरा मठ के स्वामी ज्ञानानन्द तीर्थ ने द्वितीय दिवस कहा कि जब भरत के प्रसंग में श्रवण कराया और कहा कि मनुष्य का मोह जिस जगह अन्त में होता है वहीं मोह के अनुसार ईश्वर पुनर जन्म देता है। जैसे पुनर जन्म उपाख्यान के माध्यम से इसी शरीर में ही काल कन्या के रूप में मृत्यू का होना आदि का प्रसंग सुनाते हुए भक्तो को भाव विभोर कर दिया। नगर के भक्तों ने बडी श्रद्वा के साथ सन्तो का स्वागत सम्मान आदि किया। नौमिष पदाधारे पंण्डित राधेश्याम मिश्र ने सतचण्डी महायज्ञ का कार्यक्रम शुरू कराते हुए सभी देवी देवताओं का आवहान करते हुए दुर्गा हवन पूजन में आहूतियां दिलवाई इस मौके पर अनेको श्रद्वालुजन मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger