भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। तालुका के पिंपलास ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद पर शिवसेना के घनश्याम भोईर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद के लिए ग्रामपंचायत कार्यालय में सरपंच वसुधा पाटिल की अध्यक्षता में विशेष सभा का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर घनश्याम भोईर का केवल उपसरपंच पद के लिए नामांकन प्राप्त होने के परिणामस्वरूप पीठासीन अधिकारी वसुधा पाटिल ने घनश्याम भोईर को पिंपलास ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है । घनश्याम भोईर के उपसरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा होते ही ग्रा.पं.सदस्य पंकज घरत, कालीबाई कोली ,महेंद्र पताले,गितांजली म्हस्के ,दीपिका पाटिल ,नागेश म्हात्रे ,नंदा म्हात्रे ,सुष्मा म्हात्रे ,सारिका कोली आदि सहित शिवसेना कार्यकर्ता शार्दुल म्हात्रे,सुदाम कोली,जगदीश भोईर ,उमेश पाटिल ,सुधाकर पाटिल ,शिवसेना विभाग प्रमुख सुनिल ठाणगे,शाखा प्रमुख शिवाजी म्हात्रे ,विश्वास भोईर ,दिगंबर पाटिल आदि ने नवनिर्वाचित उपसरपंच घनश्याम भोईर को पुष्पमाला अर्पण कर अभिनंदन किया।
भिवंडी। तालुका के पिंपलास ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद पर शिवसेना के घनश्याम भोईर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद के लिए ग्रामपंचायत कार्यालय में सरपंच वसुधा पाटिल की अध्यक्षता में विशेष सभा का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर घनश्याम भोईर का केवल उपसरपंच पद के लिए नामांकन प्राप्त होने के परिणामस्वरूप पीठासीन अधिकारी वसुधा पाटिल ने घनश्याम भोईर को पिंपलास ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है । घनश्याम भोईर के उपसरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा होते ही ग्रा.पं.सदस्य पंकज घरत, कालीबाई कोली ,महेंद्र पताले,गितांजली म्हस्के ,दीपिका पाटिल ,नागेश म्हात्रे ,नंदा म्हात्रे ,सुष्मा म्हात्रे ,सारिका कोली आदि सहित शिवसेना कार्यकर्ता शार्दुल म्हात्रे,सुदाम कोली,जगदीश भोईर ,उमेश पाटिल ,सुधाकर पाटिल ,शिवसेना विभाग प्रमुख सुनिल ठाणगे,शाखा प्रमुख शिवाजी म्हात्रे ,विश्वास भोईर ,दिगंबर पाटिल आदि ने नवनिर्वाचित उपसरपंच घनश्याम भोईर को पुष्पमाला अर्पण कर अभिनंदन किया।
Post a Comment
Blogger Facebook