Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। घर में अकेली महिला को जानकर घुसे मनचलों ने महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जनपद के थाना ठठिया केे ग्राम उमरन निवासनी सकीना बेगम पत्नी बाजिद ने पुलिस केा दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि कल सुबह छः बजे वह अपने घर पर काम कर रही थी तभी हमारे ही गांव के जामिल सिददीकी व कामिल सिददीकी पुत्रगण अहमद, नूर हसन पुत्र जमालुददीन, शेखू पुत्र इबते हसन घर के अन्दर किसी को न देखकर घुस आए और अश्लील हरकतें करने लगे शोर मचाने पर मेरे ससुर साबिर जाग गए और बचाने के लिए आए तो उक्त चारों लोगों ने उनको लाठी डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया और जान माल से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


Post a Comment

Blogger