भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी ।तालुका के पडघा स्थित राजमाता जिजाऊ जंयती व राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में महारक्तदान शिविर विविध मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिजाऊ शैक्षणिक, सामाजिक संस्था व कोकण विकास कामगार संघटना द्वारा संयुक्त रूप से संस्थापक अध्यक्ष व समाजसेवक निलेश सांबरे के मार्गदर्शन में संपूर्ण ठाणे व पालघर जिला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था .इसी के अनुसार 12 जनवरी को जिला परिषद स्कूल प्रांगण में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर का उद्घाटन भारतीय सैन्य दल के निवृत्त सैनिक अविनाश पाटिल , भगवान लकडे , पंचायत समिती सदस्य गुरूनाथ जाधव के हस्तों किया गया। उक्त अवसर पर रुख्मीणी हॉस्पिटल कल्याण स्थित के अर्पण ब्लड बैंक के डॉ टीम ने अपनी सराहनीय सेवा प्रदान की। इनके मार्गदर्शन में ७८ लोगों ने रक्तदान किया। उक्त शिविर को सफल बनाने के लिए रमेश पाटिल , रोशन पाटिल , सुदर्शन पाटिल , गणेश पाटिल , श्रीमती पिंताबरे आदि ने अथक प्रयास किया।
Post a Comment
Blogger Facebook