भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। दो सगे भाइयों ने दो छह वर्षीय चचेरी भतीजी को चाकलेट बिस्कुट का लालच दिखाकर उनके साथ अनेकोबार अमानुष अत्याचार करने की सनसनीखेज घटना जुनांदुर्खी गांव में घटित हुई है । उक्त अमानुष अत्याचार प्रकरण में विकास काशिनाथ पाटिल (२३) व विनायक काशिनाथ पाटिल ( २० निवासी . जुनांदुर्खी ) इन दोनों नराधम भाइयों के विरुद्ध शनिवार की रात्रि तालुका पुलिस स्टेशन ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है .पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों सगे भाइयों ने छह वर्षीय दो चचेरी भतीजी को चाकलेट बिस्कुट का लालच दिखाकर इनके साथ अनेकोबार अमानुष अत्याचार करने की शिकायत मिली है .उक्त बच्चियों को शारिरीक वेदना होने के पश्चात परिवार के लोगों ने विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उक्त प्रकार के अत्याचार का सनसनीखेज प्रकरण प्रकाश में आया है .पुलिस ने उक्त दोनों भाइयों के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय राजीव पाटिल कर रहे हैं।
भिवंडी। दो सगे भाइयों ने दो छह वर्षीय चचेरी भतीजी को चाकलेट बिस्कुट का लालच दिखाकर उनके साथ अनेकोबार अमानुष अत्याचार करने की सनसनीखेज घटना जुनांदुर्खी गांव में घटित हुई है । उक्त अमानुष अत्याचार प्रकरण में विकास काशिनाथ पाटिल (२३) व विनायक काशिनाथ पाटिल ( २० निवासी . जुनांदुर्खी ) इन दोनों नराधम भाइयों के विरुद्ध शनिवार की रात्रि तालुका पुलिस स्टेशन ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है .पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों सगे भाइयों ने छह वर्षीय दो चचेरी भतीजी को चाकलेट बिस्कुट का लालच दिखाकर इनके साथ अनेकोबार अमानुष अत्याचार करने की शिकायत मिली है .उक्त बच्चियों को शारिरीक वेदना होने के पश्चात परिवार के लोगों ने विश्वास में लेकर पूछताछ की तो उक्त प्रकार के अत्याचार का सनसनीखेज प्रकरण प्रकाश में आया है .पुलिस ने उक्त दोनों भाइयों के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय राजीव पाटिल कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook