Ads (728x90)

-बेजुबानों के प्राणनाथ बने हुए है राज माहेश्वरी
-भोजन कराने से लेकर अलाव की व्यवस्था कर पेश कर रहे है पशुप्रेम की मिशाल

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। कड़ाके की पड़ रही गलन भरी ठंड से जनमानस के साथ-साथ पशु-पक्षी तक बेहाल हो उठे हैं। ऐसे में भले ही प्रशासन की ओर से नगर में अलाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है लेकिन कुछ समाजसेवियों ने जरूर आगे बढ़ते हुए दो कदम आगे बढ़ाते हुए अलाव की व्यवस्था की है। इन्हीं लोगों में से एक है समाजसेवी तथा पशु प्रेमी राज माहेश्वरी जो सुबह बेजुबानों को भोजन कराना और उनका उपचार करना तो भूलते नहीं हैं। इन दिनों इन्होंने इसके साथ अलाव जलाने का भी बीड़ा उठा लिया है ताकि बेजुबान गाय आदि मवेशियों को ठंड से बचाया जा सके। बताते चले कि इन दिनों पारा दिनों दिन जहां लुढ़कता जा रहा है वहीं दोनों पहर गलन भरी ठंड से जनमानस बुरी तरह से प्रभावित हो उठा है। जिसका असर पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा है। नगर में अलाव यदा कदा स्थानों पर ही जलाये गए है जो पूरी तरह से नाकाफी बताये जा रहे है। ऐसे में नगर के समाजसेवी कार्यकर्ता, पशु प्रेमी तथा विश्व सनातन संस्कृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष राज माहेश्वरी ने सड़क पर छुट्टा घूमने वाले पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उनके लिए अलाव की व्यवस्था की है। ताकि इन्हें गलन भरी ठंड से कुछ राहत दिलाया जा सके। उनके इस कार्य को जहां लोग सराह रहे है वहीं प्रशासन की नाकाफी अलाव व्यवस्था के साथ-साथ उन लोगों को कोंसना नहीं भूल रहे है जो दूध निकालने के बाद अपने मवेशियों को इस ठंड में सड़क पर घूमने के लिए छोड़ दे रहे है।



Post a Comment

Blogger