Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भाजपा भिवंडी स्वच्छ भारत अभियान के संयोजक नजीर मंसूरी की अध्यक्षता में मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे के साथ मनपा मुख्यालय  में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में स्वच्छता संबंधित  सात विषयों पर ज्ञापन सौंपा तथा मनपा आयुक्त से चर्चा की। उक्त बैठक में शहर के प्रतिष्ठित नागरिक,  संस्था, मस्जिद, मंदिर, चर्च, भाजी मार्केट तथा विद्दालय एवं महाविद्यालय के व्यवस्थापको की बैठक लेकर स्वच्छ भिवंडी हेतु भूमिका स्पष्ट करने को कहा। इसी प्रकार  ड्रेनेज लाइन का मलयुक्त पानी गटर में छोडने के कारण छोटे बच्चे व महिला बीमार हो रहे हैं।सूखा कचरा व ओला कचरा अलग अलग डालने के लिए कचरा डब्बा की व्यवस्था करें। कारखाने से निकलने वाला कचरा व कापुस हेतु चर्चा करने के लिए। उड्डानपुल के नीचे साफसफाई पर ध्यान देना चाहिए। रास्ते पर भवन निर्माण कर्ताओं द्वारा मेटेरियल रास्ते न डालने के लिए भवन निर्माण कर्ताओं के साथ बैठक लेने बाबत। कचरे की रीसाइक्लिंग करने के लिए चर्चा करने संबधित विषयों पर आधारित ज्ञापन सौंपा।  उक्त बैठक में भिवंडी वासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तथा स्वच्छ व सुंदर भिवंडी के सपनों  को साकार करने के लिए आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जहां आयुक्त द्वारा सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ। उक्त बैठक में संयोजक नजीर मंसूरी, सह संयोजक हसमुख पटेल, विशाल पाठारे, सचिव तौहीद अहमद शेख, कार्यकारिणी सदस्य व नगरसेवक दिलीप कोठारी, नगरसेवक यशवंत टावरे, सदस्या ममता परमाणी, मानसी राजे,सदस्य  अविनाश सिकची, विकास बाफना, भरत भाटी, दीपक वाणी,  कुरबान अंसारी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger