Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। तालुका ग्रामीण क्षेत्र के शिरोले परिसर में अवैध रूप  से पहाड़ो को तोड़कर खनन करने वाले सरकार का महसूल कर चोरी करनेवालों पर कार्रवाई करने की मांग रिपाई तालुका युवाध्यक्ष अविनाश जाधव ने मांग की है।
गौरतलब है कि भिवंडी तालुका के   ग्रामीण  क्षेत्र शिरोले परिसर अंतर्गत सर्वे न.१५३/३ पर पत्थर के पहाड़ो को तोड़कर अवैध रूप से खनन का कार्य जोरो शोरो से जारी है जहा पर संदीप सोनीदास ठाकरे नामक स्थानिक पर्यावरण, राजयसरकार के नियमो का उल्लंघन करके प्रतिदिन लाखो के पत्थर,मिट्टी जैसे तत्वों का उत्खनन करके अपनी जेब भर रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परिसर अभयराण्य परिसर है जिससे यहाँ पर चल रहे अवैध उत्खनन में उपयोग में लाये जानेवाले विस्फोटक पदार्थों से आस पास के रहिवासियों सहित जीवजंतुओं को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। जबकि इस सन्दर्भ में केंद्रीय पर्यावरण विभाग से किसी भी प्रकार का कोई परमिशन नहीं लिया गया है इसके बावजूद भी संदीप सोनीदास ठाकरे व उनके सहयोगीयो द्वारा सरकार का लाखो रुपयों का महसूल कर चोरी हो रहा है। इस अवैध उत्खनन को रोककर योग्य कार्रवाई करने की मांग रिपाई तालुका युवाध्यक्ष अविनाश जाधव ने प्रधान सचिव महसूल विभाग मंत्रालय,मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य,पर्यावरण मंत्री,मुख्यसचिव मंत्रालय,सचिव पर्यावरण विभाग,विभागीय आयुक्त कोकण विभाग,ठाणे तहसीलदार,भिवंडी उपविभागीय अधिकारी व भिवंडी तहसीलदार को लिखित ज्ञापन सौपा है। 

Post a Comment

Blogger