Ads (728x90)

-पूर्व सांसद ने तहसीलदार को जमीन से कब्जा हटाने का दिया शपथ पत्र

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के पटेहरा गांव स्थित सड़क किनारे ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन पर तहसील टीम द्वारा सीमांकन के बाद अनाधिकार कब्जा करने के आरोप में सत्ताधारी अपना दल विधायक राहुल प्रकाश कोल समेत दो लोगों को तहसील से नोटिस जारी किया गया था। यह खबर प्रमुखता से छपने के बाद सोमवार को विधायक के पिता पूर्व सांसद पकौड़ी कोल ने दस रुपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र तहसीलदार को दिया। शपथ पत्र में बयान लिखा गया है कि एक सप्ताह के अंदर गांव सभा की जमीन से कब्जा स्वयं हटा लेंगें। बतातें चलें कि जमीन पर कब्जा करने की होड़ में दो पक्षों में विवाद था। ग्रामसभा की वेशकिमती जमीन से कब्जा हटाने के लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव के हस्तक्षेप पर जिला प्रशासन की तन्द्रा टूटी। विवादित जमीन का सीमांकन करने के लिए जिला प्रशसन द्वारा तहसीलदार के नेतृत्व में आधा दर्जन लेखपाल समेत राजस्व निरीक्षक की टीम गठित की गयी। शनिवार को तहसीलदार रामजीत मौर्य की टीम पटेहरा स्थित विवादित जमीन का सीमांकन किया गया। सीमांकन के दौरान विधायक का मकान ग्राम सभा की जमीन में आ गया। क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट पर तहसीलदार ने दो लोगों को नोटिस जारी कर दिया था।



Post a Comment

Blogger