Ads (728x90)

सोमवीरसिह यादव की रिपोर्ट  बदायूॅ से

जिला बदायूॅ के तहसील सहसवान के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव दियोहरा शेखपुर मे परमसिद्घ आश्रम परम हंस बाबा पर आज सुबह दस बजे से बारह बजे तक  श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ आयोजन किया गया । जिससे यज्ञ कर्ता वृंदावन के आचार्य जी द्वारा यज्ञ मे श्री श्री  108 गर्ग मुनि जी एवं समस्त ग्राम वासियो ने आहूति दी  ।
बाद मे राम कथा का आयोजन किया गया  । पिनौनी निवासी  गायक अशोक ने राम कथा मे बडे अच्छे ढंग से विश्व मोहनी व नारद मोह कथा का गुणगान किया । राम कथा सुनकर भक्त गण भावभोर हो उठे । और कथा का पूर्ण आनंद लिया ।
श्री श्री  108 श्री गर्गमुनि ने बताया की यज्ञ व राम कथा पाच दिन तक चलेगी  ।

Post a Comment

Blogger