प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव
प्रतापगढ-अठेहा कालाकांकर मार्ग पर बयान देना सांसद हरिबंश सिंह को भारी पड़ गया। कुछ दिन पूर्व लालगंज में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद हरिबंश ने कहा था कि अठेहा कालाकांकर मार्ग को स्वीकृत कराकर मैने रामपुरखास को विकास का तोहफा दिया है सांसद हरिबंश के बयान के बाद जिले में हलचल तेज हुई। जबकि इस सड़क को राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान की थी। इसका पत्र भी मंत्री द्वारा सूचनार्थ सांसद प्रमोद तिवारी को भेजा गया था।
पत्र संलग्न।।
प्रतापगढ-अठेहा कालाकांकर मार्ग पर बयान देना सांसद हरिबंश सिंह को भारी पड़ गया। कुछ दिन पूर्व लालगंज में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद हरिबंश ने कहा था कि अठेहा कालाकांकर मार्ग को स्वीकृत कराकर मैने रामपुरखास को विकास का तोहफा दिया है सांसद हरिबंश के बयान के बाद जिले में हलचल तेज हुई। जबकि इस सड़क को राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान की थी। इसका पत्र भी मंत्री द्वारा सूचनार्थ सांसद प्रमोद तिवारी को भेजा गया था।
पत्र संलग्न।।
Post a Comment
Blogger Facebook