बहराइच हिंदुस्तान की आर के वर्मा
-नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेरीपुरवा(जुड़ा)में एक आदमी ने अपनी पत्नी को जरा से विवाद में पीट पीटकर मार डाला।बताते है मामूली कहासुनी के बाद दरिंदे ने जब तक पत्नी मर नही गई पीटता रहा।मामला कोतवाली के ग्राम खेरीपुरवा का है जहाँ बीती रात प्रेम कुमार पुत्र शम्भू खाना खाने के बाद सोने जा रहा था किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।प्रेम ने जबतक उसकी तीस वर्षीय पत्नी मर नही गई,पीटता रहा।वही खड़ी उसकी तीन साल की बेटी रोती रही लेकिन दरिंदे पर कोई असर नही हुआ।मारने के बाद पत्नी प्रमिला का शव वही छोड़ भाग गया।पड़ोसी नोसाद पुत्र मुहद्दि खां ने इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय दूबे ने प्रेम के विरूद्ध नोसाद की तहरीर पर धारा 304 में मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसएसआई सूरज प्रसाद को सौप लाश पी एम को भेजी गई।कोतवाल ने बताया अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।उधर लोगो ने बताया कि प्रेम ने डेढ़ साल पहले गोरखपुर से प्रमिला को भगा कर लाया था।उस समय उसकी गोद मे डेढ़ साल की बेटी भी थी।यही नही प्रेम नशे में अक्सर अपनी पत्नी से गाली गलौज करता रहता था।बीती रात ये घटनाक्रम उसी नशे का कारण लगता है।
-नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेरीपुरवा(जुड़ा)में एक आदमी ने अपनी पत्नी को जरा से विवाद में पीट पीटकर मार डाला।बताते है मामूली कहासुनी के बाद दरिंदे ने जब तक पत्नी मर नही गई पीटता रहा।मामला कोतवाली के ग्राम खेरीपुरवा का है जहाँ बीती रात प्रेम कुमार पुत्र शम्भू खाना खाने के बाद सोने जा रहा था किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।प्रेम ने जबतक उसकी तीस वर्षीय पत्नी मर नही गई,पीटता रहा।वही खड़ी उसकी तीन साल की बेटी रोती रही लेकिन दरिंदे पर कोई असर नही हुआ।मारने के बाद पत्नी प्रमिला का शव वही छोड़ भाग गया।पड़ोसी नोसाद पुत्र मुहद्दि खां ने इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय दूबे ने प्रेम के विरूद्ध नोसाद की तहरीर पर धारा 304 में मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसएसआई सूरज प्रसाद को सौप लाश पी एम को भेजी गई।कोतवाल ने बताया अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।उधर लोगो ने बताया कि प्रेम ने डेढ़ साल पहले गोरखपुर से प्रमिला को भगा कर लाया था।उस समय उसकी गोद मे डेढ़ साल की बेटी भी थी।यही नही प्रेम नशे में अक्सर अपनी पत्नी से गाली गलौज करता रहता था।बीती रात ये घटनाक्रम उसी नशे का कारण लगता है।
Post a Comment
Blogger Facebook