भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। निजामपुर शहर महानगरपालिका बांधकाम विभाग की घोर लापरवाही का जीता जागता नमूना उस समय सामने आया, जब अंसार नगर क्षेत्र के एक फुटपाथ पर लगे गटर के ढक्कन और मेनहोल के बीच स्पेस में एक 20 वर्षीय युवती तरमीन सय्यद का पैर फस गया। जिसे निकालने में 2 घंटे का समय लगा ।उक्त दुर्घटना में युवती गंभीर रुप से जख्मी हो गई है।
उक्त घटना मनपा वार्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत अंसार नगर स्थित सड़क के किनारे बनाई गई गटर के ऊपर स्लैब डाल कर फुटपाथ बनाया गया है। जिसे साफ करने के लिए बनाए गए मेनहोल पर लोहे की जाली का ढक्कन लगाया गया है। दुर्घटना वाले स्थान के सामने पीड़ित लड़की रहती है। पीड़ित लड़की तरमीन गटर के ऊपर बने फुटपाथ से जा रही थी । जिसमें उसका पैर मेनहोल और लोहे की जाली के बीच के गैप में फस गया जबकि लोहे के जाली का ढक्कन मेनहोल के बराबर होना चाहिए था। गैप में फंसे पैर को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी ।स्थानीय लोगों ने सहायता कर हथौड़ी और छेनी से 2 घंटे में स्लैब काटकर युवती का पैर निकालने में सफलता पाई ।उसके बाद घायल लड़की को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है । सूत्रों के अनुसार लड़की के पैर में फ्रैक्चर आ गया है।ज्ञात हो कि भिवंडी शहर में हजारों मेनहोल खुले हुए पड़े हुए हैं। जिसमें लोग गिरते हैं, और जख्मी होते हैं। कई जगह तो बीच सड़क पर गटर की क्रॉसिंग पर साफ सफाई के लिए बनाए गए मेनहोल पर जाली लगी हुई है और अधिकतर मुख्य सड़कों पर बने मेनहोल की लोहे की जालियां टूटी हुई है ।अथवा दब कर गड्ढे में चली गई है। जिसके कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी रहते हैं। जिसमें विशेषकर स्कूटी चालक महिलाओं की संख्या अधिक है। इस प्रकार की तमाम शिकायतों के बावजूद भिवंडी मनपा प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। लोग जान हथेली पर रखकर भिवंडी की घटनाओं पर बने फुटपाथ पर चलने के लिए मजबूर हैं।
भिवंडी। निजामपुर शहर महानगरपालिका बांधकाम विभाग की घोर लापरवाही का जीता जागता नमूना उस समय सामने आया, जब अंसार नगर क्षेत्र के एक फुटपाथ पर लगे गटर के ढक्कन और मेनहोल के बीच स्पेस में एक 20 वर्षीय युवती तरमीन सय्यद का पैर फस गया। जिसे निकालने में 2 घंटे का समय लगा ।उक्त दुर्घटना में युवती गंभीर रुप से जख्मी हो गई है।
उक्त घटना मनपा वार्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत अंसार नगर स्थित सड़क के किनारे बनाई गई गटर के ऊपर स्लैब डाल कर फुटपाथ बनाया गया है। जिसे साफ करने के लिए बनाए गए मेनहोल पर लोहे की जाली का ढक्कन लगाया गया है। दुर्घटना वाले स्थान के सामने पीड़ित लड़की रहती है। पीड़ित लड़की तरमीन गटर के ऊपर बने फुटपाथ से जा रही थी । जिसमें उसका पैर मेनहोल और लोहे की जाली के बीच के गैप में फस गया जबकि लोहे के जाली का ढक्कन मेनहोल के बराबर होना चाहिए था। गैप में फंसे पैर को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी ।स्थानीय लोगों ने सहायता कर हथौड़ी और छेनी से 2 घंटे में स्लैब काटकर युवती का पैर निकालने में सफलता पाई ।उसके बाद घायल लड़की को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है । सूत्रों के अनुसार लड़की के पैर में फ्रैक्चर आ गया है।ज्ञात हो कि भिवंडी शहर में हजारों मेनहोल खुले हुए पड़े हुए हैं। जिसमें लोग गिरते हैं, और जख्मी होते हैं। कई जगह तो बीच सड़क पर गटर की क्रॉसिंग पर साफ सफाई के लिए बनाए गए मेनहोल पर जाली लगी हुई है और अधिकतर मुख्य सड़कों पर बने मेनहोल की लोहे की जालियां टूटी हुई है ।अथवा दब कर गड्ढे में चली गई है। जिसके कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी रहते हैं। जिसमें विशेषकर स्कूटी चालक महिलाओं की संख्या अधिक है। इस प्रकार की तमाम शिकायतों के बावजूद भिवंडी मनपा प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। लोग जान हथेली पर रखकर भिवंडी की घटनाओं पर बने फुटपाथ पर चलने के लिए मजबूर हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook