मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। मझवां विधायक षुचिस्मिता मौर्य ने कहा है कि व्यक्ति के षाररिक व मानसिक विकास के लिए खेल अति आवष्यक है। खेल से न केवल षाररिक विकास होता है बल्कि इससे मानसिक विकास भी होता है। वह खेल क्रांति अभियान पर्यावरण शुद्धीकरण अभियान के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स शांति निकेतन इंटर कॉलेज पचोखरा में चल रहे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों से ऐसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से तरास कर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे खेलने का मौका मिलता है। उन्होंने खेल के प्रतिभाओं को भरपूर सहयोग का आष्वासन देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। समारोह के दौरान विधायक षुचिस्मिता मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रीन गुरु अनिल कुमार सिंह के द्वारा जो संकल्प लिया गया है यह अपने आप में एक बहुत बड़ा अनोखा, सामाजिक ही नहीं प्राकृतिक दृष्टि से भी उपयोगी और सार्थक कदम है। कहा खेल का व वृक्षारोपण का व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेल के द्वारा जहां शारीरिक विकास और मानसिक विकास होता है वहीं वृक्षारोपण के द्वारा संसार ही नहीं बल्कि सृष्टि के हर जीवो के लिए एक अच्छा सुरम्य वातावरण प्राप्त होता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। खेल क्रांति अभियान के प्रथम दिवस का परिणाम 2 सौ मीटर बालिका एवं जूनियर प्रथम कौशल द्वितीय शकुंतला तृतीय खुशबू दूसरे मीटर बालक ओपन प्रथम विराट पटेल द्वितीय गोविंद पाल तृतीय अक्षय कुमार 400 मीटर बालक फाइनल प्रथम चंद्रशेखर आजाद द्वितीय विवेक पाल तृतीय गोविंद पाल। 200 मीटर दौड़ 10 वर्ष के नीचे प्रथम दीपचंद भारती द्वितीय ,तृतीय अभिषेक। 500 मीटर बालक ओपन अक्षय कुमार तृतीय प्रदुम। इस अवसर पर राम नारायण सिंह, भोला नाथ सिंह, उदय भान तिवारी, उदय प्रसाद वर्मा, रामपाल, चैहान सिंह, विनोद कुमार सिंह, राज सिंह विद्यालय के अध्यक्ष, प्रबन्धक, प्रिंसीपल ग्राम प्रधान अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
मीरजापुर। मझवां विधायक षुचिस्मिता मौर्य ने कहा है कि व्यक्ति के षाररिक व मानसिक विकास के लिए खेल अति आवष्यक है। खेल से न केवल षाररिक विकास होता है बल्कि इससे मानसिक विकास भी होता है। वह खेल क्रांति अभियान पर्यावरण शुद्धीकरण अभियान के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स शांति निकेतन इंटर कॉलेज पचोखरा में चल रहे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों से ऐसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से तरास कर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे खेलने का मौका मिलता है। उन्होंने खेल के प्रतिभाओं को भरपूर सहयोग का आष्वासन देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। समारोह के दौरान विधायक षुचिस्मिता मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रीन गुरु अनिल कुमार सिंह के द्वारा जो संकल्प लिया गया है यह अपने आप में एक बहुत बड़ा अनोखा, सामाजिक ही नहीं प्राकृतिक दृष्टि से भी उपयोगी और सार्थक कदम है। कहा खेल का व वृक्षारोपण का व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेल के द्वारा जहां शारीरिक विकास और मानसिक विकास होता है वहीं वृक्षारोपण के द्वारा संसार ही नहीं बल्कि सृष्टि के हर जीवो के लिए एक अच्छा सुरम्य वातावरण प्राप्त होता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। खेल क्रांति अभियान के प्रथम दिवस का परिणाम 2 सौ मीटर बालिका एवं जूनियर प्रथम कौशल द्वितीय शकुंतला तृतीय खुशबू दूसरे मीटर बालक ओपन प्रथम विराट पटेल द्वितीय गोविंद पाल तृतीय अक्षय कुमार 400 मीटर बालक फाइनल प्रथम चंद्रशेखर आजाद द्वितीय विवेक पाल तृतीय गोविंद पाल। 200 मीटर दौड़ 10 वर्ष के नीचे प्रथम दीपचंद भारती द्वितीय ,तृतीय अभिषेक। 500 मीटर बालक ओपन अक्षय कुमार तृतीय प्रदुम। इस अवसर पर राम नारायण सिंह, भोला नाथ सिंह, उदय भान तिवारी, उदय प्रसाद वर्मा, रामपाल, चैहान सिंह, विनोद कुमार सिंह, राज सिंह विद्यालय के अध्यक्ष, प्रबन्धक, प्रिंसीपल ग्राम प्रधान अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
Post a Comment
Blogger Facebook