भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। समाजवादी पार्टी भिवंडी मध्यवर्ती कार्यालय में भिवंडी जिलाध्यक्ष शाने रब खान द्वारा पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था। उक्त पत्रकार परिषद में प्रदेश सचिव अब्दुल कादिर चौधरी, प्रभारी अब्दुल हफीज रेशम वाला, भिवंडी अध्यक्ष शाने रब खान तथा उपाध्यक्ष अराफात शेख ने पत्रकारों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भिवंडी, मुंबई आदि क्षेत्रों में सपा के प्रति जनता का भरपूर विश्वास कायम तथा जनाधार में भी कोई कमी नहीं आई है। जिसका विशेष कारण यह है कि पूर्व से आज तक सपा की नीति व सिद्धांत वही है इसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। सपा आज भी बुनकरों, किसानों, गरीब मजदूरों के हित के लिए व इनके विकास के लिए हरसंभव प्रयासरत है। और देश का प्रत्येक व्यक्ति के साथ न्याय हो और सुखशांति से जीवन व्यतीत करने के लिए समस्त नागरी सुविधाएं उपलब्ध हो यही हमारी संकल्पना है। इसकी अपेक्षा केंद्र व राज्य की सरकारों पर कडा प्रहार करते हुए कहा कि यह केवल धनपशुओं की हितैषी है, बुनकरों, किसानों तथा गरीबों व मजदूरों की सुखशांति के लिए नागरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन्हें कोई रूचि नहीं है जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी प्रकार भिवंडी मनपा पर कांग्रेस व शिवसेना की सत्ता है परंतु जर्जर रोड रास्ता, साफ सफाई का नियमित रूप से न होना तथा पीने के पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है जबकि प्रति गृह धारक को चाहे उसके घर में कनेक्शन हो या न हो परंतु जलकर का भुगतान करना मनपा प्रशासन ने अनिवार्य कर दिया है जिसकारण शहर वासियों को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मनपा प्रशासन से हमारी मांग है कि वह बगैर कनेक्शन दिए जलकर वसूली के निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त करें अन्यथा सपा मनपा मुख्यालय के सामने मनपा प्रशासन के विरुद्ध तीव्र आंदोलन करेगी। भिवंडी की जनता को न्याय दिलाने के लिए व जाग्रूक करने के उद्देश्य से आगामी 19 जनवरी को केजीएन चौक शांतिनगर स्थित एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। उक्त जनसभा को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में उपस्थित होने के लिए शहर वासियों से अपील की है। उक्त अवसर पर भिवंडी महिला अध्यक्षा सुग्गी देवी यादव, एजाज चाचा, एहसान खान, इस्माईल रंगरेज, सुभाष यादव, अरविंद यादव आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भिवंडी। समाजवादी पार्टी भिवंडी मध्यवर्ती कार्यालय में भिवंडी जिलाध्यक्ष शाने रब खान द्वारा पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था। उक्त पत्रकार परिषद में प्रदेश सचिव अब्दुल कादिर चौधरी, प्रभारी अब्दुल हफीज रेशम वाला, भिवंडी अध्यक्ष शाने रब खान तथा उपाध्यक्ष अराफात शेख ने पत्रकारों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भिवंडी, मुंबई आदि क्षेत्रों में सपा के प्रति जनता का भरपूर विश्वास कायम तथा जनाधार में भी कोई कमी नहीं आई है। जिसका विशेष कारण यह है कि पूर्व से आज तक सपा की नीति व सिद्धांत वही है इसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। सपा आज भी बुनकरों, किसानों, गरीब मजदूरों के हित के लिए व इनके विकास के लिए हरसंभव प्रयासरत है। और देश का प्रत्येक व्यक्ति के साथ न्याय हो और सुखशांति से जीवन व्यतीत करने के लिए समस्त नागरी सुविधाएं उपलब्ध हो यही हमारी संकल्पना है। इसकी अपेक्षा केंद्र व राज्य की सरकारों पर कडा प्रहार करते हुए कहा कि यह केवल धनपशुओं की हितैषी है, बुनकरों, किसानों तथा गरीबों व मजदूरों की सुखशांति के लिए नागरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन्हें कोई रूचि नहीं है जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी प्रकार भिवंडी मनपा पर कांग्रेस व शिवसेना की सत्ता है परंतु जर्जर रोड रास्ता, साफ सफाई का नियमित रूप से न होना तथा पीने के पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है जबकि प्रति गृह धारक को चाहे उसके घर में कनेक्शन हो या न हो परंतु जलकर का भुगतान करना मनपा प्रशासन ने अनिवार्य कर दिया है जिसकारण शहर वासियों को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मनपा प्रशासन से हमारी मांग है कि वह बगैर कनेक्शन दिए जलकर वसूली के निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त करें अन्यथा सपा मनपा मुख्यालय के सामने मनपा प्रशासन के विरुद्ध तीव्र आंदोलन करेगी। भिवंडी की जनता को न्याय दिलाने के लिए व जाग्रूक करने के उद्देश्य से आगामी 19 जनवरी को केजीएन चौक शांतिनगर स्थित एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। उक्त जनसभा को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में उपस्थित होने के लिए शहर वासियों से अपील की है। उक्त अवसर पर भिवंडी महिला अध्यक्षा सुग्गी देवी यादव, एजाज चाचा, एहसान खान, इस्माईल रंगरेज, सुभाष यादव, अरविंद यादव आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook