Ads (728x90)

-महादेवी घाट पर कान्यकुब्ज षिक्षा एवं समाज सेवा समिति के तत्वाधान में गंगा महाआरती का किया गया  आयोजन

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के तत्वाधान में माघ पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर आये हुये श्रृद्धालुओं के लिये समिति के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। देवानंद शास्त्री के द्वारा गंगा माँ के इतिहास का गुणगान किया गया तो वहीं आल्हा सम्राट संग्राम सिंह ने आल्हा के माध्यम से कन्नौज के इतिहास का गुणगान किया। हरदोई से आये कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से कृष्ण लीला को प्रस्तुत कर सभी का मन मोहित कर दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने श्रृद्धालुओं का स्वागत करते हुये कहा कि आज इस महाआरती का सफल आयोजन आप सभी के कारण ही सम्भव हो सका है। इस आरती के माध्यम से हमें अपने धर्म का भी ज्ञान हो रहा है समिति के अध्यक्ष ने आज के युवाओं को धर्म के प्रति गम्भीर होने की नसीहत दी। उन्होने कहा कि आज का युवा जिस तरह चकाचैंध में गुम होकर अपने संस्कारो को भूलता जा रहा है, जो अत्यंत सोचनीय है, क्योंकि सारी दुनिया में हमारी पहचान अपनी संस्कृति के कारण ही है, इसलिए हमें अपने धर्म का गम्भीरता से पालन करना चाहिए। इस मौके पर मनोज दीक्षित, दिलीप गुप्ता, अवधेश दुबे, अखिलेश दुबे, नीलू यादव, अनुराग मिश्रा, अमित मिश्रा, सत्येन्द्र यादव, बृजेश कटियार,  रमेश यादव, संजय दुबे, दिलीप चैरसिया सहित सैकड़ों महिला और पुरुष श्रृद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger