मानधाता स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बीरमपुर के पास एक लावारिस लाश मिली है। शारदा सहायक नहर के मड़ियाहूं ब्रांच के गांव बीरमपुर ( ग्राम पंचायत पितईपुर ) के पास नहर के बीच में एक लावारिस लाश देखी गई। यह लाश एक युवक की है तथा उम्र लगभग १५वर्ष के आसपास बताई जा रही है। लाश में बदबू आ रही थी। जब आज गंध बढ़ी तो स्थानीय लोगों को शंका हुई कि यह बदबू कहां से आ रही है। लोगों ने जाकर देखा तो वह युवक की लाश रही। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लाश जली और छत विक्षत थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दियाहै।
अज्ञात लावारिस लाश मिलने से हडकमप मौके पर कोत वाल मानधाता
मानधाता स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बीरमपुर के पास एक लावारिस लाश मिली है। शारदा सहायक नहर के मड़ियाहूं ब्रांच के गांव बीरमपुर ( ग्राम पंचायत पितईपुर ) के पास नहर के बीच में एक लावारिस लाश देखी गई। यह लाश एक युवक की है तथा उम्र लगभग १५वर्ष के आसपास बताई जा रही है। लाश में बदबू आ रही थी। जब आज गंध बढ़ी तो स्थानीय लोगों को शंका हुई कि यह बदबू कहां से आ रही है। लोगों ने जाकर देखा तो वह युवक की लाश रही। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लाश जली और छत विक्षत थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दियाहै।
Post a Comment
Blogger Facebook