Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। पूर्व   17 दिसंबर को पिता की बात से आक्रोशित होकर धारदार हथियार से पिता की हत्या कर फरार होने वाले  हत्यारे बेटे को भिवंडी तालुका पुलिस ने पाली से धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां मा कोर्ट ने  उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत  में रखने  का आदेश दिया है  ।
 प्राप्त   जानकारी के अनुसार, सुरेश धर्मा धिंडा  के पिता धर्मा शंकर धिंडा ने सुरेश को  खेती कार्य किए जाने को कहा था जिसे नहीं किए जाने पर सुरेश को डांट फटकार लगाया था ।  पिता की डांट से आक्रोशित सुरेश ने घर में रखे  हुए  कोयतो को लेकर पिता के ऊपर  घातक प्रहार किया जिससे पिता धर्मा की  मौके पर ही मृत्यु हो गई थी ।  पिता की हत्या के बाद आरोपी सुरेश पुलिस के भय से फरार हो गया था। मुखबिरों द्वारा  मिली जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले के मार्गदर्शन में पुलिस पथक ने आरोपी सुरेश को पाली में मछली बोर्ड पर  कार्य करते हुए धर दबोचा है और कोर्ट में पेश किया जहां  से 5 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश   प्रदान किया गया  है

Post a Comment

Blogger