भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। तालुका के कोनगांव स्थित मारुती सुझुकी शोरूम से सटे संचालित जुगार अड्डे पर छापा मार कर पुलिस ने पांच महिला जुगारीं सहित २१ लोगों को गिरफ्तार किया है। कोनगांव पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बबिता पंजाबी, पुजा कामरा ,रूपा कुदवाणी, रोशनी पंजाबी ,सोनी राघानी ,राजेश गुप्ता ,अजित पंजे ,नारायण कारभारी ,सागर मढवी ,रमेश भोईर ,निखिल लोखंडे ,राजू सोनी ,विकी कोकुरवाल ,अंबादास खाडे ,जयमुरलीधर रायवानी ,राजेश हरिजन ,सलमान खान ,राहुल पाटिल ,योगेश पाटिल ,रवि रहेजा ,किशोर पाटिल इस प्रकार गिरफ्तार जुगारियों का नाम है। जुगार अड्डा चालक नारायण कारभारी ने गाला मालिक नवनाथ म्हात्रे से भाड़े पर गाला लेकर महिला जुगारीं को सहभागी कर तीन पत्ती अड्डा शुरु करने की जानकारी कोनगांव पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसके पश्चात पुलिस ने छापा मारकर जुगारियों को गिरफ्तार किया है। जुगारियों के पास से २१ हजार १५० रुपये व तीन पत्ता साहित्य जब्त कर लिया है । गिरफ्तारी कार्रवाई के बाद प्रत्येक को पांच हजार रुपये की जमानत पर पुलिस ने छोड़ दिया है।उक्त मामले की विस्तृत जांच पुउनि.पवन नांद्रे कर रहे हैं।
भिवंडी। तालुका के कोनगांव स्थित मारुती सुझुकी शोरूम से सटे संचालित जुगार अड्डे पर छापा मार कर पुलिस ने पांच महिला जुगारीं सहित २१ लोगों को गिरफ्तार किया है। कोनगांव पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बबिता पंजाबी, पुजा कामरा ,रूपा कुदवाणी, रोशनी पंजाबी ,सोनी राघानी ,राजेश गुप्ता ,अजित पंजे ,नारायण कारभारी ,सागर मढवी ,रमेश भोईर ,निखिल लोखंडे ,राजू सोनी ,विकी कोकुरवाल ,अंबादास खाडे ,जयमुरलीधर रायवानी ,राजेश हरिजन ,सलमान खान ,राहुल पाटिल ,योगेश पाटिल ,रवि रहेजा ,किशोर पाटिल इस प्रकार गिरफ्तार जुगारियों का नाम है। जुगार अड्डा चालक नारायण कारभारी ने गाला मालिक नवनाथ म्हात्रे से भाड़े पर गाला लेकर महिला जुगारीं को सहभागी कर तीन पत्ती अड्डा शुरु करने की जानकारी कोनगांव पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसके पश्चात पुलिस ने छापा मारकर जुगारियों को गिरफ्तार किया है। जुगारियों के पास से २१ हजार १५० रुपये व तीन पत्ता साहित्य जब्त कर लिया है । गिरफ्तारी कार्रवाई के बाद प्रत्येक को पांच हजार रुपये की जमानत पर पुलिस ने छोड़ दिया है।उक्त मामले की विस्तृत जांच पुउनि.पवन नांद्रे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook