Ads (728x90)

संभल,हिन्दुस्तान की आवाज़,रामौतार शर्मा

सम्भल धनारी क्षेत्र के गांव सुनवर सराय मे खेत पर गये किसान का शव पेड से लटका मिला । शव मिलने पर गांव मे सनसनी फैल गयी । सुनवर सराय निवासी रामनिवास पुत्र पातीराम उम्र 45 अपने गांव के नजदीक ही खेतों में पानी लगाने के लिये शनिवार को गया था । शनिवार की रात्रि को खेत की सिंचाई पूर्ण ना होने पर वह इंजन की रखवाली के लिये खेत पर ही रह गया ।  सुबह को रामनिवास के चाचा रनवीर पुत्र तेजपाल उसे चाय देने के लिये खेत पर जा पहुंचे जहां पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि रामनिवास का शव खेत में ही पेड पर लटका हुआ था । म्रतक रामनिवास के दोनों पैर उसकी ही पाजामें से बंधे हुये थे । और एक कपडे से उसका शव पेड पर लटका था । मौके पर पहुंची पुलिस ने लटके शव को पेड से उतारा । शव के दायें कान पर चोटों के निशान पाये गये है । वही सर पर भी चोटों के निशान मिलें है । जिसकी वजह से परिजन हत्या की रामनिवास की मौत पर ग्रामीणों में कानाफूसी चल रही है । दबी जुबान ग्रामीणों में मौत की बजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है । ग्रामीणों की माने तो म्रतक की पत्नी के किसी गांव के ही व्यक्ति के घर आना जाना था । बताया  जा रहा है । कि कुछ माह पहले उसकी पत्नी घर से दिल्ली के लिये चली गयी थी । और कुछ दिनों वहां रहने के बाद वह वापिस घर आ गयी थी । जिस बात को लेकर दोनों परिवारों में लडाई भी हुयी थी । और अक्सर इस बात को लेकर विवाद भी रहता था । कहीं प्यार में रामनिवास दीवार तो नहीं था । जिसके चलते उसे रास्ते से हटाने के लिये हत्या तो नहीं की गयी । अटकलों का दौर गांव मे कानाफूसी से चल रहा था । परन्तु कोई भी पुलिस के सामने कुछ भी बताना नहीं चाह रहा है । वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । और देर शाम उसका पोस्टमार्टम हो पाया । वहीं परिजनों ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दी है । 

Post a Comment

Blogger